By  
on  

IPL सट्टेबाजी केस: अरबाज़ खान को गवाह बनाएगी पुलिस, विंदू से भी होगी पूछताछ

सट्टेबाज़ी मामले में फिलहाल एक्टर अरबाज़ खान को रहत मिल गयी है लेकिन उन्हें पूरी तरह से क्लीन चिट नहीं मिली है. ठाणे पुलिस सूत्रों कि मानें तो बुकी सोनू जालान उर्फ़ सोनू मलाड ने कुछ और लोगों के नाम भी बताएं हैं जिनसे जल्द पूछताछ होगी.

सूत्रों कि मानें तो ज़रुरत पड़ी तो अरबाज़ को उन लोगों के सामने भी बिठाया जाएगा जिनका पैसा वो जालान के ज़रिये सट्टे में डालते थे.

ठाणे क्राइम ब्रांच ने फिलहाल अरबाज़ खान का लैपटॉप और अकाउंट डिटेल्स खंगाले हैं. लेकिन अब तक उन्हें कोई सीधा सबूत नहीं मिले हैं. उन्हें शक है कि अरबाज़ किसी के ज़रिये अपना बेट देते थे. वहींं बीसीसीआई उन मैचों के डिटेल्स जांच रही है जिन मैचों को देखने अरबाज़ स्टेडियम पहुंचे थे.

अरबाज की सट्टेबाजी की लत की वजह से ‘दबंग 3’ से खींचा था सलमान ने हाथ

जांच टीम को अरबाज़ और बिंदु दारा सिंह से जुडी भी कई जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अरबाज़ के साथ-साथ 2013 में सट्टेबाजी में फंसे बिंदु दारा सिंह को भी आमने सामने कि पूछताछ के लिए बुला सकती है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बुकी सोनू मलाड ने बताया है कि वो एक और बुकी प्रेम तनेजा के साथ दो बार विंदू दारा सिंह से मिल चूका है. बता दें प्रेम तनेजा वही बुकी है जिन्हे 2013 में पुलिस ने बिंदु दारा सिंह के साथ गरफ्तार किया था

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive