नवाज़ुद्दीन और उनके भाई अभी सीडीआर और जासूसी मामले से पूरी तरह बाहर भी नहीं आये थे की अब उनके एक और भाई पर मामला दर्ज हो गया है. एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन पर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक तस्वीर डालकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. ये मामला उनके शहर बुढ़ाना में दर्ज किया गया है.
मामले की तफ्तीश कर रहे पुलिस अधिकारी हरिराम यादव के मुताबिक, नवाज़ के भाई अयाजुद्दीन के खिलाफ ये मामला एक हिंदू कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि,अयाजुद्दीन ने जानबूझकर फेसबुक पर कथित तौर पर एक ऐसी आपत्तिजनक तस्वीर डाली है जो एक धर्म विशेष को आहात करता है.देखते ही देखते पोस्ट वायरल भी हो गया है.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1005990639576576000
शिकायतकर्ता और ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ के भरत कुमार ने बताया कि, एक्टर नवाज़ के भाई ने जो पोस्ट अपने फेसबुक पर डाली है वो ‘आपत्तिजनक’ है. अयाजुद्दीन ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने नवाज़ के भाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बुढ़ाना में प्रदर्शन भी किया.