By  
on  

एक्‍टर अरमान कोहली को जेल में बितानी होगी रात, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

मुंबई की बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक्टर अरमान कोहली की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है. अब अरमान को आज की रात मुंबई के आर्थर रोड में जेल में बितानी पड़ेगी. अरमान के वकील उनकी आज ही ज़मानत कराने के लिए सेशन कोर्ट में भी याचिका डाली है. लेकिन ये तय नहीं है की अदालत उनकी याचिका आज ही सुनेगी या नहीं.

मुंबई पुलिस ने आज अरमान कोहली को आज अदालत में पेश किया था. अरमान पर अपनी गर्लफ्रेंड नीरू के साथ मारपीट का आरोप है. अदालत ने आज उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद अदालत में उनके वकीलों ने ज़मानत की अर्ज़ी लगाईं थी. अरमान के वकील की दलील थी की जिस धारा 326 के तहत अरमान पर मामला दर्ज किया गया है वो इस मामले में लागू नहीं होता. इस लिए अरमान को ज़मानत दे देनी चाहिए. वहींं सरकारी वकील का आरोप है की अरमान बेहद हिंसक इंसान हैं और उन्होंने नीरू पर इस तरह से हमला किया था की वो बुरी तरह घायल हो गयीं थी. खुद नीरू ने पुलिस को दिए अपने बयान में अरमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में पुलिस को उनकी हिरासत चाहिए ताकि मामले की सही से जांच हो सके.

अरमान के वकीलों का तर्क है की पुलिस ने जान बूझकर इस मामले में आईपीसी की धरा 326 लगाईं है ताकि उन्हें ज़मानत न मिल सके. अरमान शहर के जानी मानी हस्ती है और वो पुलिस को हर तरीके से सहयोग करने को तैयार हैं. इसके साथ अरमान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दायर FIR को ख़त्म करने के लिए भी याचिका दायर की है. अरमान के वकील का दावा है की खुद नीरू ने ये माना है की जो शिकायत उन्होंने दर्ज कराई थी वो गलता थे और किसी के बहकावे में आकर कर दी थी. अब से कुछ देर बाद अदालत में अरमान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी जिसके बाद ये साफ़ हो जाएगा की अरमान को बेल मिलेगी या जेल.

एक्टर अरमान कोहली को पुलिस ने लोनावाला से तब गिरफ्तार किया था जब वो एक दूकान से सिम खरीदने के लिए बहार निकले थे. पुलिस अरमान को कई दिनों से तलाश रही लेकिन वो छुपते फिर रहे थे. अरमान पर उनकी गर्लफ्रेंड ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive