मुंबई के एक मॉल में विनोद कांबली और उनकी पत्नी नें जमकर हंगामा काटा। और एक बुज़ुर्ग की पिटाई भी कर दी। बुज़ुर्ग सिंगर अंकित तिवारी के पिता आर के तिवारी हैं जो मॉल में बच्चों के साथ घुमनें गए थे। लेकिन मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कांबली की पत्नी का झूठ पकड़ा गया और दोनों के ख़िलाफ़ 58 साल के बुज़ुर्ग पीड़ित राजेंद्र कुमार तिवारी के साथ मारपीट का मामला दर्ज हो गया है।
सिंगर अंकित तिवारी ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है।वहीं क्रिकेटर रहे कांबली और उनकी पत्नी नें भी ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। विनोद की पत्नी एंड्रिया आरोप है कि सिंगर अंकित तिवारी के पिता नें जान बुझकर उन्हें ग़लत तरीक़े से छुआ था।
यह पुरी घटना मालाड के एक मॉल में रविवार दोपहर में हुई थी। जिसका सीसीटीवी फूटेज भी सामनें आया है।सिंगर अंकित तिवारी के मुताबिक़ उनके राजेंद्र कुमार तिवारी बच्ची को लेकर मॉल गए थे। मॉल में वो बच्ची के साथ गेमिंग ज़ोन गए जहाँ कांबली और उनकी पत्नी भी वहाँ थीं। छुट्टी का दिन होने की वजह से वहाँ भीड़ थी। इसी भीड़ के बीच जब मेरे पिता वहाँ से निकालने तो ग़लती से उनका हाँथ किसी महिला से टच हो गया है. अचानक एक महिला ने उनके चेहरे पर ज़ोरदार मुक्का मार दिया। पहले तो उनको कुछ समझ नहीं आया। फिर महिला उन्हें गालियाँ देने लगी।
बाद में पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली भी वहाँ आ गए और उनके पिता से लड़ने लगे। जब हमें इसकी जानकारी मिली और हम कांबली के पास जाकर समझने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे भी धक्का दिया गया और गालियां देने लगे।
इस पूरी घटना के बाद दोनों तरफ़ से बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है।