बालिका वधु के जगिया यानी सिद्धार्थ शुक्ला को ओशिवारा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सिद्धार्थ पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का आरोप है. बताया जा रहा है की नशे की हालत में सिद्धार्थ अपनी गाड़ी का नियंत्रण खो बैठे और कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सड़क के बीचो बीच डिवाइडर पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक सिद्धार्थ इस कदर नशे में थें कि वो अपनी कार से बाहर तक नहीं निकल पा रहे थे. इस टक्कर में कई गाड़ियां बुरी तरह छतिग्रस्त हुईं है और खुद सिद्धार्थ शुक्ला की BMW कार को भी नुकसान हुआ है.ओशिवारा पुलिस उन्हें अपनी हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है और जल्द ही सिद्धार्थ से पूछताछ भी होगी.
जानकारी के मुताबिक हादसा शाम साढ़े पांच के आस पास मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुआ है. सिद्धार्थ अपनी BMW से कहीं बेहद तेज रफ्तार में निकल रहे थे. जैसे ही उनकी कार ने ओशिवारा स्तिथ श्रीजी होटल के पास से टर्न मारने की कोशिश की, गाड़ी से उनका नियंत्रण छूट गया. पहले तो उन्होंने बाइक सवार को उड़ाया फिर एक के बाद एक तीन कार में ज़ोरदार टक्कर मारी. जिस वक्त ये हादसा हुआ सिद्धार्थ के साथ उनकी कार में एक लड़की भी थी जो फौरनब मौके से निकल गई.
[playlist type="video" ids="39329,39330"]
लोगों ने सिद्धार्थ को थप्पड़ मारा
इस हादसे से लोग इतने नाराज थें कि उन्होंने सिद्दार्थ को पहचाना नहीं और उनकी पिटाई तक कर दी. चूंकि हादसा ओशिवारा पुलिस स्टेशन के ठीक सामने हुआ था. मौके पर फौरन पुलिस पहुंच गई और उन्हें निकल कर अपने साथ ले गई. सिद्धार्थ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
सोर्सेज के मानें तो एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को तुरंत सिद्धार्थ हॉस्पिटल पहुंचाया गया. पुलिस से जब पूछा गया कि क्या गाड़ी सिद्धार्थ चला रहे थें तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वो इस मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. इससे पहले भी 2014 में भी सिद्धार्थ का एक्सीडेंट हुआ था. सिद्धार्थ की लक्जरी कार एक अन्य चार पहिया वाहन से टकरा गई थीं. यह घटना मुंबई के अंधेरी में डीएन नगर में हुई. इस दुघर्टना में वह बेहोश हो गए थें. लोगों ने उन्हें कार में बेहोशी की हालत में देखा और कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला. उन्हें पास में ही एक बस स्टॉप पर बैठाया गया और होश में लाया गया. पीपिंग मून के सूत्र बताते हैं कि सिद्धार्थ ने शराब पी रखी थीं और नशे की हालत में वो गाड़ी चला रहे थें.