By  
on  

सिंगर शाहिद माल्या के भाई की संदेहास्पद मौत, बीकानेर हाईवे पर मिली लाश

बॉलीवुड में 'रब्बा मैं तो मर गया रे' कटरीना की फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन 'दो धारी तलवार', अर्जुन कपूर की फिल्म गुंडे और टू स्टेटस जैसी बड़ी फिल्मों में न कई हिट गाना गाने वाले सिंगर शाहिद माल्या के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके छोटे भाई की लाश संदेशपाद हालत में बीकानेर-अजमेर हाइवे पर मिली है. लेकिन पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं है है की आखिर शाहिद के छोटे भाई उस्मान माल्या की मौत हुई कैसे ? पुलिस ने आनन फानन में शव का पोस्टमॉर्टेम तो कराया लेकिन पांच दिन तक परिवार को शव सौंपने के बाजय घुमाते रहे. तब तक शव पूरी तरह से ख़राब हो चुकी थी और मुंबई में उसका पोस्टमॉर्टेम तक नहीं कराया जा सका. आखिरकार शव का वर्सोवा कब्रिस्तान में ही नमाज़े जनाज़ा पढ़कर दफन कर दिया गया.

शाहिद अपने भाई की मौत की सही वजह जानना चाहते हैं. लेकिन कहीं से भी उन्हें इस बात की जानकारी नहं मिल पा रही है की आखिर उसके साथ हुआ क्या ? पुलिस के ब्यान में भी कई विरोधाभास है जिससे उस्मान मालिया की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

बीकानेर पुलिस के मुताबिक, शाहिद राजस्थान के गंगानगर के ही रहने वाले हैं. उनका परिवार अक्सर छुट्टियों में आता जाता है. उनका छोटा भाई उस्मान भी अपने गांव में अक्सर आता जाता था. उस्मान मुंबई में शाहिद के साथ ही बैंड में उसके साथ काम करता था. 13 अगस्त को बीकानेर अजमेर हाइवे पर एक खून से लथपथ लाश मिली थी. लाश के पास बाइक भी मौजूद थी . ऐसा लगा रहा था की बाइक सवार किसी हादसे का शिकार हुआ है. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसकी पहचान मशहूर बॉलीवुड सिंगर शाहिद माल्या के छोटे भाई के तौर पर हुई.

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की दो लोगों ने की पिटाई, कार ओवरटेक कर किया हमला

पुलिस पर आरोप है की परिवार को इसकी जानकारी देने के बजाय शव को पोस्टमॉर्टेम कर लाश परिवार को देर सौंपी. और तो और शव को मुंबई लाने के लिए भी पुलिस ने कोई एनओसी नहीं दिया था. जिस वजह से किसी भी विमान कंपनी शव को मुंबई लाने से मन कर दिया. और तो और आनन फानन में पुलिस ने शव को बिना किसी लेप के एम्बुलेंस में भरकर मुंबई भेज दिया.

मौत के कई घंटे बाद भी पुलिस के पास इस बात का जवाब नहीं है की आखिर उस्मान मालिया की मौत हुई कैसे. और पुलिस ने इस मामले में इतनी हड़बड़ी क्यों दिखाई और बिना परिवार की जानकारी के आनन फानन में पसोतमोरटम क्यों कराया गया. शाहिद जल्द ही इस मामले में राजस्थान पुलिस के बड़े अफसरों से मिलकर जांच की मांग करेंगे. ताकि उनके भाई की मौत की सही वजह सामने आ सके.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive