मुंबई के नालासोपारा में महाराष्ट्र एटीएस ने अगस्त 9 से 11 अगस्त के बीच छापेमारी की थी और विस्फोटकों व हथियारों का जखीरा रखने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। 10 अगस्त और 24 अगस्त के बीच यह 9 आरोपी गिरफ्तार किये गए थे।जांच में इनसे जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे भी सामने आ रहे हैं. ये सभी एटीएस की हिरासत में हैं और जांच में पता चला है कि इन आरोपियों के निशाने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स भी थे। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक,एक आरोपी ऐसा भी है जो कि खुद को करणी सेना का बायां हाथ बताता है और इन्हीं लोगों ने पिछले साल संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के कोल्हापुर में लगे सेट पर आग लगायी थी.
इतना ही नहीं,ये आरोपी गौ रक्षक होने के दावा करते उए हिंदूवादी संगठन सनातन संस्था के भी सहयोगी बताये जा रहे हैं.साथ ही इन्होने एटीएस को यह भी बताया है कि वह मुंबई में फिल्म जगत की कई हस्तियों को अपना निशाना बनाना चाहते थे जिनमें पीरियड ड्रामा फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर के अलावा एक एक्ट्रेस भी निशाने पर थी जो कि अपने दबंग और बडबोलेअंदाज के लिए फेमस है और उसने हाल ही में अपना ट्विटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया था.
इन आरोपियों का प्लान था कि वह फिल्ममेकर की कार पर फायरिंग कर उसे डरायेंगे और अगर उसे तब भी समझ नहीं आया तो उसे सबक सिखाकर ही दम लेंगे.ऐसा ही प्लान उन्होंने इस एक्ट्रेस के लिए भी बनाया था. फिल्ममेकर को पहले से ही पुलिस सुरक्षा दे दी गई है.यह नहीं पता चल सका है कि आरोपियों के इरादे उजागर होने के बाद पुलिस ने इन स्टार्स की सुरक्षा में अन्य क्या कदम उठाया है.इन आरोपियों के गौरी लंकेश और नरेंद्र दोभालकर की हत्या से जुड़े रहने के संकेत भी मिल रहे हैं.