दो महीने बीत गए हैं लेकिन मुंबई पुलिस ने इंटरपोल को ये जानकारी अब तक नहीं दी है कि, उन्होंने एक्टर सैफ अली खान का ब्यान दर्ज किया है या नहीं. इससे नाराज़ हो कर इंटरपोल ने मुंबई क्राइम ब्रांच कि शिकायत गृह मंत्रालय से की है. इंटरपोल ने मुंबई क्राइम ब्रांच को नोटिस भेजकर चेतावनी जारी कि है की वो पूछताछ की पूरी जानकारी जल्द से जल्द भेजे.
असल हुआ ऐसा कि एक्टर सैफ अली खान शिकार के एक मामले से तो निकल गए हैं. लेकिन दूसरे गैरकानूनी शिकार के जाल में वो बुरी तरह फंस गए हैं. इस बार मामला जोधपुर पुलिस का नहीं बल्कि इंटरपोल से जुड़ा है. जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने सैफ अली खान से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी. ये पूछताछ बुल्गेरिया के जंगल में गैर कानूनी तरीके से जंगले सूअर के शिकार का है. मुंबई क्राइम ब्रांच की बांद्रा यूनिट ने उनसे ये पूछताछ की है. लेकिन मुम्बाई क्राइम ब्रांच ने इस पूछताछ का विवरण इंटरपोल को नहीं बताया है.
सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की ये पूछताछ सैफ के लंदन जाने से पहले की गयी है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक सैफ से ये पूछताछ बतौर गवाह किया गया है. दरअसल ये पूरा मामला बुल्गारिया में गैरकानूनी तरीके से शिकार का है. सैफ अपने दोस्तों के साथ बुल्गेरिया गए थे और एक एजेंट के ज़रिये शिकार पर निकले थे. शिकार पर सैफ और उनके साथियों जंगली सूअरों का शिकार किया था. हालांकि बुल्गेरिया में वाइल्ड बोर का शिकार वैध है लेकिन सैफ ने जिस एजेंट के ज़रिये अपनी जंगल सफारी बुक किया था उसके पास कोई भी ज़रूरी कागज़ात नहीं थे. और बुल्गेरिया में बिना परमिट के शिकार करना गैर कानूनी माना जाता है.