लोकप्रिय फिल्म अभिनेता दिलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइव मामले के चलते मुंबई पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया था. खबरों की मानें तो शराब के नशे में कार चला रहें एक्टर ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी और उसमें बैठे कुछ लोगों को चोट पहुंचाई.
ये दुर्घटना रविवार की रात को मुंबई के खार इलाके में रात 9 बजे, अनंत चतुर्दशी प्रकियाओं के दौरान हुई थी. उस वक्त गणपित विसर्जन का आखिरी दिन होने की वजह से भी सडकों पर काफी जाम लगा था. यात्रियों का आरोप है कि दिलीप ताहिल की कार ने ऑटोरिक्शा को पीछे से मारा और फिर बिना रुके सांताक्रूज की तरफ भागने लगे.
हालांकि दिलीप ताहिर वहां से फिर भी निकल नहीं पाए क्योंकि सड़कों पर हर तरफ ट्रैफिक था और रोड्स पूरी तरफ से ब्लॉक थी.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद अभिनेता दिलीप ताहिल ने लोगों के साथ बहस करना शुरू कर दिया और साथ ही उन्हें धक्का भी देने लगे. क्योंकि वहां मौजूद लोगों ने खार पुलिस स्टेशन में इस बात की जानकारी दे दी थी. ये जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, दिलीप ताहिल, 'बाजीगर', 'कहो ना प्यार है' जैसी फिल्मों में अपनी खलनायक भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं.