महज़ चंद घंटो में ही मुंबई पुलिस ने उस लाश की गुत्थी सुलझा ली है, जो सोमवार की शाम मुंबई के मलाड इलाक़े में थी। लाश एक सूटकेस में मिली थी और उसकी पहचान एक मॉडल के तौर पर हुई थी। लाश की पहचान मॉडल मानसी दीक्षित के तौर पर हुई है। जो मूलतः राजस्थान की है और मुंबई में बॉलीवुड में काम रही थी। मानसी ने कई एल्बम और शॉर्ट फ़िल्मों में काम किया है। पुलिस ने मॉडल के दोस्त और मॉडल मजमिल्ल इब्राहिम को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी मॉडल मजमिल्ल ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है। लेकिन उसने क़त्ल क्यूँ और कब किया वो अब तक साफ़ नहीं है। लेकिन सूत्र बताते हैं की मजमिल्ल ने ही मॉडल मानसी का क़त्ल उसके फ़्लैट में ही किया और शव को ठिकाने लगाने के लिए लाश को सूटकेस में भरकर मलाड के एक कॉल सेंटर के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।
उसने पूछताछ में पहले बताया था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मगर आरोपी बार बार अपना बयान बदल रहा है। फ़िलहाल आरोपी उससे आगे की पूछताछ कर रही है।