#MeToo कैम्पेन के तहत हाल में ही सिंगर श्वेता पंडित ने म्यूज़िक डाइरेक्टर अनु मालिक के खिलाफ यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। सिंगर श्वेता पंडित ने उनपर आरोप लगाया है कि जब वह नाबालिग थीं तो अनु मलिक ने उनका शोषण किया था। अब इसी मामले में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने श्वेता पंडित के ऊपर तीखे हमले किये हैं। एक्ट्रेस का आरोप है तब श्वेता पंडित को क्या हो गया था जब उनके भाई यश पंडित ने उसका रेप किया था और वो श्वेता से इन्साफ के लिए मिली थीं। लेकिन उस वक़्त मेरा साथ देने के बजाय श्वेता और उनकी माँ ने मुझे जान से मरवाने तक की धमकी दी। पंडित परिवार के डर से मुझे पूरे एक साल तक उसे छुप कर रहना पड़ा था। लगातार श्वेता और उनके परिवार के लोग मुझ पर दबाव बना रहे थे की मैं उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज न कराऊँ। क्या मैं एक लड़की नहीं थी और श्वेता को मेरा साथ नहीं देना चाहिए था। मैंने उनके सामने कई सुबूत भी रखे थे, लेकिन मुझे धक्का मार कर निकाल दिया गया।
अगर अनु मालिक ने उनके साथ बदसलूखी की थी तो मेरा बह रेप उनके भाई ने किया था। तब श्वेता का आत्मसम्मान क्यों नहीं जाएगा था। यश - श्वेता म्यूज़िक डाइरेक्टर जतिन ललित के परिवार से हैं, इन लोगों की वजह से मुझे इंडस्ट्री तक छोड़ना पड़ा और आज भी मैं इन्साफ के लिए भटक रहीं हूँ।
क्या था रेप केस ?
यश पंडित के खिलाफ 28 साल की एक टीवी एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया था। इस मामले में जुहू में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। ऐक्ट्रेस का आरोप है कि यश ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार उससे रेप किया था। एक्ट्रेस का आरोप था की यश ने "मुझे अपने अपार्टमेंट पर पैरेंट्स से मिलवाने का वादा कर इनवाइट किया था। उसने अपार्टमेंट पर जाने से पहले पार्किंग एरिया में मेरे साथ कई झूठे वादे किए उसके बाद मुझे ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया।
एक्ट्रेस ने बताया ये सब हो जाने के बाद उसने फिर अपने अपार्टमेंट में बुलाया, मेरे साथ फिल्मी स्टाइल में माथे पर सिंदूर लगाया और उसके बाद रेप किया। कुछ ही दिनों बाद यश एक्ट्रेस को अवॉयड करने लगे और उनके फोन और मैसेजेस का जवाब देना बंद कर दिया। आमना-सामना होने पर यश ने एक्ट्रेस को समझाया कि वे अब भी अच्छे दोस्त रह सकते हैं और शारीरिक रिश्ते बना सकते हैं, लेकिन शादी होनी मुश्किल है। तब से कई बार वो श्वेता सहित यश के परिवार से मिल चूँकि हैं, मगर किसी ने उसका साथ नहीं दिया था।
श्वेता पंडित ने ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट में मलिक पर बच्चों के प्रति यौन आकर्षण रखने और यौन-उत्पीड़क होने का आरोप लगाते हुए कहा कि संगीतकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार तब किया जब वह हिन्दी म्यूजिक इंडस्ट्री में नई थी. पंडित ने कहा, ''यह वर्ष 2000 था जब मुझे ‘मोहब्बतें' फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और मैं इस कामयाबी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे अच्छे गीत हासिल करने की कोशिश कर रही थी.''