बॉलीवुड एक्टर एजाज खान कोनवी मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अदलात ने एक्टर को दो दिन की पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. जिसके बाद पुलिस ने उनके दफ्तर को भी खंगाला है. सूत्र बताते हैं की एक्टर ने पूछताछ में ये माना है की उन्होंने ड्रग्स ली थी. लेकिन पुलिस की मानें तो एक्टर सिर्फ ड्रग्स लेते नहीं बल्कि बेचते भी हैं. मुंबई के कई पेडलर्स एजाज़ के संपर्क में थे और इसकी पुष्टि उनके दो मोबाइल फ़ोन से भी हुई है. एंटी नारकोटिक्स सेल ने एजाज खान को सोमवार की देर रात बेलपुर इलाके के एक होस्टल से गिरफ्तार किया था. एक्टर एजाज खान के पास से प्रतिबंधित ड्रग्स मिले हैं. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम एजाज खान से पूछताछ कर रही है.
सूत्रों की मानें तो एजाज़ के मोबाइल के जांच में 13 ऐसे नंबर सामने आए हैं जो शहर के नामी ड्रग्स पेडलर हैं. वही लोग एजाज़ तक प्रतिबंधित दवाएं पहुंचते थे और एजाज़ इसे अपने इंडस्ट्री के लोगों तक पहुंचते थे. सूत्रों की मानें तो एजाज़ अक्सर बॉलीवुड के लोगों के लिए ऐसी ड्रग्स वाली पार्टी अर्रेंज करते थे. जिसमे बॉलीवुड के कई लोग शिरकत कर चुके हैं. फिलहाल एजाज़ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसी लिए पुलिस को आगे की तफ्तीश में दिक्कत हो रही है.
तफ्तीश कर रही पुलिस ने इस बात को सिरे से नकार दिया है की एजाज़ को फंसाया गया है. पुलिस का दावा है की उनके पास होटल का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है जिसमे एक्टर की एंट्री और होटल के अंदर की हर हरकत रिकॉर्ड की गई है. पुलिस की मानें तो अगर एक्टर एजाज़
खान ने किसी तरह का ड्रग्स का सेवन नहीं किया था तो उनकी रिपोर्ट पोसिटिव क्यों आई. इतना ही नहीं वो मुंबई से नवी मुंबई आकर अनजान लोगों के साथ पार्टी क्यों कर रहे थे.
अगर नवी मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो वो एक बार फिर एजाज़ का रिमांड लेगी ताकि इस पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके. पुलिस सूत्र बताते हैं कि, ड्रग्स के इस खेल में एजाज़ अंदर तक शामिल हैं और वो इसी कि जांच करना चाहती है.