By  
on  

लाउड म्यूजिक में पार्टी कर रहे थे क्रिकेटर क्र‍िस गेल, शिकायत के बाद पहुंची पुलिस

लोग ये बखूबी जानते हैं क‍ि मुंबई पुलिस के लिए कानून से बड़ा कुछ नहीं है. चाहे वो आम हो ख़ास जिसने भी कानून तोडा उसके गिरेबान तक मुंबई पुलिस के हाथ ज़रूर पहुंच जाते हैं. ऐसा ही क्रिकेटर क्रिस गेल के साथ जो इन दिनों मुंबई में और लेट नाइट मौज मस्ती में मशगूल हैं.

क्रिकेटर मुंबई में एक शूटिंग के सिलसिले में आए हैं और मुंबई के एक पब में पार्टी करने पहुंचे थे. गेल नशे में थे और पार्टी ख़त्म नहीं होने दे रहे थे. पब में म्यूज‍िक भी काफी तेज़ आवाज़ में बजाया जा रहा था. जिसकी वजह से पड़ोसियों ने 100 नंबर पर कॉल कर इसकी शिकायत कर दी. जब मुंबई पुलिस पार्टी रोकने के लिए पहुंच गई.

बांद्रा पुलिस ने पब का चालान भी काटा लेकिन क्रिस गेल को चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया. बाद में खुद पुलिस ने क्रिकेटर को एस्कॉर्ट कर उनके होटल तक पहुंचाया. दूसरे दिन खुद क्रिस गेल ने मुंबई पुलिस के अडिशनल कमिश्नर को फोन कर गलती मानी और सॉरी कहा.

गेल ने इसके बाद पुलिस वालों के साथ कई स्टोरी भी शेयर की और लिखा- 'भारत के लॉ के लिए रिस्पेक्ट. क्लब को लॉक कर लिया गया है.' वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पुलिस से हाथ मिलाते हुए लिखा- 'कानून की हमेशा से जीत होती है. क्लब को पार्टी के लिए थोड़ा टाइम और मिल चुका है.' क्रिस गेल ने जमकर पार्टी की फिर पुलिसकर्मियों के साथ फोटो भी क्लिक कराई.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive