By  
on  

मुंबई पुलिस ने ली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य की घर की तलाशी, फिर होगी पूछताछ

डायमंड मर्चेंट राजेश्वर उदानी की रहस्यमय हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को क्लीन चीट नहीं दी है. इस मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. और अब देवोलीना से ये पूछताछ हो रही है की आखिर वो आरोपी सचिन पवार के साथ गुवाहाटी के होटल में क्या कर रही थी ? और तो और वो डायमंड मर्चेंट राजेश्वर उदानी के साथ घंटो क्या बातें करती थी. इस बीच मुंबई पुलिस की टीम ने कल एक्ट्रेस को कल घर जाने दिया और उनके सामने ही घर की तलाशी भी ली. सूत्र बताते हैं की मुंबई पुलिस को देवोलीना का दूसरा नंबर चाहिए जिससे वो सहीं और राजेश्वर उडानी से बात करती थी.

घर में महंगे गिफ्ट और मोबाइल की तलाश
अगर सूत्रों की मानें तो हीरोईन की मोहब्बत में इस मर्डर को अंजाम दिया गया है. सूत्रों का दावा है की इस हाईप्रोफाइल मर्डर के पीछे जो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है वो ये क‍ि राजेश्वर उडानी का देवोलीना को बार बार फोन करना और उसे मिलने के लिए दबाव बनाना था. पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है की देवोलीना और डायमंड मर्चेंट की दोस्ती पहले से थी. इस मामले में मंत्री के पूर्व सचिव की एंट्री बाद में हुई. सचिन पवार के आने के बाद राजेश्वर को एक्ट्रेस ने साइड लाइन कर दिया था.

एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड था आरोपी
सूत्र बताते हैं की जब राजेश्वर और देवोलीना की दोस्ती थी तब डायमंड मर्चेंट ने उसे काफी महंगे गिफ्ट भी दिए थे. बाद में वो अपने गिफ्ट वापस मांग रहा था. जब एक्ट्रेस ने नहीं लौटाया तो डायमंड मर्चेंट उसे धमकाने लगा था. इसी बीच सचिन पवार आ गया और उसने राजेश्वर उडानी को धमकी तक दे डाली. पूछताछ में एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया है राजेश्वर उदानी ने कई बार देवोलीना के साथ दुर्व्यवहार की कोशिश थी. इस बारे में सचिन पवार को उसने बताया था.

गोपी बहू के कनेक्शन का खुलासा
पुलिस की मानें तो एक्ट्रेस का लिंक सबसे पहले डायमंड मर्चेंट के मोबाइल से ही सामने आया था. सीसीटीवी से खुलासा था कि राजेश्वर उडानी किसी दूसरे के कार से मुंबई से नवी मुंबई की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाद में उनका शव बेहद ही खराब हालत में पाया गया था. मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस ने उनकी मोबाइल के कॉल चेक किया. इस जांच में देवोलीना नाम का भी सामने आया.

इस मामले को लेकर पुलिस ने 20 लोगों पर मामला दर्ज किए हैं. जिसमे एक और मॉडल शामिल है. सूत्र बताते हैं की इस मॉडल का भी इस्तेमाल इस हत्या में किया गया था और इसकी जांच जारी है.

डायमंड मर्चेंट राजेश्वर उदानी की रहस्यमय हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को क्लीन चीट नहीं दी है. इस मामले में पुलिस ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. और अब देवोलीना से ये पूछताछ हो रही है की आखिर वो आरोपी सचिन पवार के साथ गुवाहाटी के होटल में क्या कर रही थी ? और तो और वो डायमंड मर्चेंट राजेश्वर उदानी के साथ घंटो क्या बातें करती थी. इस बीच मुंबई पुलिस की टीम ने कल एक्ट्रेस को कल घर जाने दिया और उनके सामने ही घर की तलाशी भी ली. सूत्र बताते हैं की मुंबई पुलिस को देवोलीना का दूसरा नंबर चाहिए जिससे वो सहीं और राजेश्वर उडानी से बात करती थी.

घर में महंगे गिफ्ट और मोबाइल की तलाश
अगर सूत्रों की मानें तो हीरोईन की मोहब्बत में इस मर्डर को अंजाम दिया गया है. सूत्रों का दावा है की इस हाईप्रोफाइल मर्डर के पीछे जो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है वो ये क‍ि राजेश्वर उडानी का देवोलीना को बार बार फोन करना और उसे मिलने के लिए दबाव बनाना था. पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है की देवोलीना और डायमंड मर्चेंट की दोस्ती पहले से थी. इस मामले में मंत्री के पूर्व सचिव की एंट्री बाद में हुई. सचिन पवार के आने के बाद राजेश्वर को एक्ट्रेस ने साइड लाइन कर दिया था.

एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड था आरोपी
सूत्र बताते हैं की जब राजेश्वर और देवोलीना की दोस्ती थी तब डायमंड मर्चेंट ने उसे काफी महंगे गिफ्ट भी दिए थे. बाद में वो अपने गिफ्ट वापस मांग रहा था. जब एक्ट्रेस ने नहीं लौटाया तो डायमंड मर्चेंट उसे धमकाने लगा था. इसी बीच सचिन पवार आ गया और उसने राजेश्वर उडानी को धमकी तक दे डाली. पूछताछ में एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया है राजेश्वर उदानी ने कई बार देवोलीना के साथ दुर्व्यवहार की कोशिश थी. इस बारे में सचिन पवार को उसने बताया था.

गोपी बहू के कनेक्शन का खुलासा
पुलिस की मानें तो एक्ट्रेस का लिंक सबसे पहले डायमंड मर्चेंट के मोबाइल से ही सामने आया था. सीसीटीवी से खुलासा था कि राजेश्वर उडानी किसी दूसरे के कार से मुंबई से नवी मुंबई की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाद में उनका शव बेहद ही खराब हालत में पाया गया था. मर्डर केस की जांच कर रही पुलिस ने उनकी मोबाइल के कॉल चेक किया. इस जांच में देवोलीना नाम का भी सामने आया.

इस मामले को लेकर पुलिस ने 20 लोगों पर मामला दर्ज किए हैं. जिसमे एक और मॉडल शामिल है. सूत्र बताते हैं की इस मॉडल का भी इस्तेमाल इस हत्या में किया गया था और इसकी जांच जारी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive