हीरा व्यपारी राजेश्वर उडानी के क़त्ल की गुत्थी सुलझने के बजाए और भी उलझती जा रही है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक मॉडल और एक बॉलीवुड की मेक अप आर्टिस्ट को भी गिरफ्तार किया है. आरोप है की मॉडल का इस्तेमाल हिरा कारोबारी को हनी ट्रैप करने के लिए किया गया था. इतना ही नहीं मामले की तफ्तीश कर रहे अफसरों को अभी भी शक है की इस पूरी साज़िश की जानकारी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी को भी थी. लेकिन अब तक एक्ट्रेस के खिलाफ सीधे सुबूत ना मिल पाने की वजह से अब तक वो बची हुई है. फिलहाल पुलिस ने देवोलीना को गवाह मान कर अपनी तफ्तीश कर रही है और अब तक उनसे 10 घंटे से ज़्यादा वक़्त तक पूछताछ की जा चुकी है.
मुंबई पुलिस ने इस मामले में तीन नई गिरफ्तारियां की है. जिसमे महेश भोईर के अलावा सियासती सरवन खान उर्फ़ डॉली और मॉडल निखत उर्फ़ ज़ारा मोहम्मद खान शामिल हैं.
पुलिस की मानें तो डॉली इस क़त्ल की अहम कड़ी है क्यूंकि इस मामले के मुख्या आरोपी सचिन पवार से वो सीधे संपर्क में थी. ज़ारा को सचिन से ये कहते हुए मिलाया था की वो उसे फिल्मों में काम दिलाने में मदद करेगा. इसके बदले में ज़ारा को हिरा व्यापारी राजेश्वर उडानी को अपने हुस्न के जाल में फांसना होगा.
इसके बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपी जैसे जैसे बोलते गए ज़ारा वैसा करती चली गयी. जिस रोज़ राजेश्वर उड़ानी लापता हुए थे उस दिन भी ज़ारा ने ही उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. ये सब इस लिए किया जा रहा था क्यूंकि उडानी एक्ट्रेस देवोलीना को ब्लैकमेल कर रहा था. और सचिन चाहता था की वो दूसरी एक्ट्रेस के ज़रिये हिरा व्यापारी का ध्यान भटकाए और फिर आसानी से उसे रास्ते से हटाया जा सके. इसके ;िये बजाप्ता तीन से चार लोगों ने मिलकर प्लान बनाया था.