सोनाली बेंद्रे खुद के जीवन में इतनी कठिन जगह पर होने पर भी दूसरों के लिए बहुत उम्मीद की वजह रही हैं. जब से जुलाई, 2018 में उन्हें हुए उच्च ग्रेड ’के कैंसर का पता चला था तब से उन्होंने अपने संदेशों के जरिये सबको आशा और उम्मीद की एक नयी परिभाषा सिखाई है. सोनाली ने सबको बताया है कि किस तरह मुश्किल घड़ी में भी परिवार और दोस्तों का साथ पाकर असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है.
सोनाली बेंद्रे के जन्मदिन पर आज 2019 का पहला दिन है तो चलिए एक नजर डालते है सोनाली ने किस तरह दुनिया में सकारत्मकता फैलाई है.
सोनाली को जब सबसे पहले उन्हें हुए कैंसर का पता चला तो उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, 'कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है. मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ. हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे. एक अजीब से दर्द की शिकायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ. मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं.'
https://twitter.com/iamsonalibendre/status/1014400756223479808
अपने बेटे रणवीर को कैंसर की न्यूज देना मुश्किल था. सोनाली ने लिखा कि रणवीर को वास्तविकता से बचाने की कोशिश करने के बजाए उन्होंने और पति गोल्डी बहल ने उसके साथ ईमानदार होने का फैसला किया. “जितना हम उसकी प्रोटेक्शन करना चाहते थे, हमें पता था कि उसे पूर्ण तथ्य बताना महत्वपूर्ण था. हम हमेशा उसके साथ खुले और ईमानदार रहे हैं और इस बार वो अलग नहीं होने जा रहा है. रणवीर ने इस खबर को इतनी परिपक्वता से लिया और तुरन्त मेरे लिए शक्ति और सकारात्मकता का स्रोत बन गया. अब कुछ स्थितियों में, वो भूमिकाओं को भी उलट देता है और माता-पिता होने के नाते मुझे उन चीजों की याद दिलाता है, जो मुझे करने की जरूरत है.” सोनाली ने रणवीर के साथ गणेश चतुर्थी और दिवाली जैसे त्योहारों की तस्वीरें भी साझा की थी.
https://www.instagram.com/p/BmUz5ALFUAs/?utm_source=ig_embed
सोनाली की इस मुश्किल की घड़ी में उनके पति गोल्डी बहल हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति को रॉकस्टार बताया.
https://www.instagram.com/p/BqFV-W6hK4L/?utm_source=ig_embed
सोनाली जिस वक्त न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही थी, तो उनसे मिलने उस वक्त कई सेलिब्रिटी पहुंचे और सोनाली ने अपने दोस्तों से मिलने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की. प्रियंका के ब्राइडल शावर का भी हिस्सा सोनाली बेंद्रे बनी थी.
https://www.instagram.com/p/BppChX7HWuE/?utm_source=ig_embed
सोनाली बेंद्रे ने जिस तरह इस गंभीर बीमारी का सामना किया है वो उन सभी के लिए उदहारण है जो इस बीमारी के बाद सारी आशा और उम्मीद छोड़ देते हैं और सोनाली के जन्मदिन के मौके पर हम यही आशा करेंगे कि वो आने वाले कई सालों तक इसी तरह लोगों को प्रेरणा देती रहें.
https://www.instagram.com/p/Bos7pBnhLfN/?utm_source=ig_embed