By  
on  

पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक इन एक्टर्स ने शेयर की कादर खान से जुड़ी खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और अनुपम खेर ने 31 दिसंबर को कनाडा के टोरंटो के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद सभी को छोड़ जाने वाले अनुभवी एक्टर कादर खान को याद किया. बता दें कि पिछले चार महीने से कादर खान सांस लेने की तकलीफ के अलावा कई बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती थे. जिसके बाद उन्होंने सोमवार शाम (टोरंटो समय) को आखिरी सांसें ली.

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है "शानदार स्क्रीनराइटर और कई यादगार फिल्मों से जुड़े", वहीं बिग बी ने ट्विटर पर लिखा है मिस्टर खान एक "शानदार मंच कलाकार" फिल्म में सबसे दयालु और निपुण प्रतिभा के मालिक थे." इसके अलावा एक्टर अर्जुन कपूर और फिल्म फिल्ममेकर मधुर भंडारकर और अनीस बज्मी ने भी उनसे जुडी यादों और विचारों को साझा किया है.

यहां पढ़िए सभी द्वारा किये गए ट्वीट:

https://twitter.com/SrBachchan/status/1079979047885520901

https://twitter.com/narendramodi/status/1080002081983885312

https://twitter.com/chintskap/status/1079998239238225920

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1079985064535093248

https://twitter.com/BazmeeAnees/status/1079981401011675137

https://twitter.com/arjunk26/status/1079983784014069760

https://twitter.com/imbhandarkar/status/1079981344334200833

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताब‍िक तो उन्हें गंभीर रूप से बीमार होने के बाद एडमिट किया गया था. 81 साल के कादर ख़ान प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर (पीएसपी) के शिकार हो गए थे. इसी वजह से उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया.

रिपोर्ट्स की मानें तो कादर खान में निमोनिया के भी लक्षण दिखाई दे रहे थे. पिछले साल उनकी घुटनों की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद लगातार उनकी सेहत में गिरावट आने लगी. कई बार सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें भी आ चुकी है लेकिन गलत साबित हुई.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive