By  
on  

फिल्मों में आने से पहले सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे कादर खान, दिलीप कुमार ने पहचाना था टैलेंट

कादर खान हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में शुमार किए जाते हैं.उनके निधन से बॉलीवुड और उनके फैन्स को गहरा धक्का लगा है.आपको बता दें कि कादर खान ने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.उन्हें सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया के अलावा भी कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं जिसकी वजह से वह पिछले चार महीनों से अस्पताल में भर्ती थे.कादर खान का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा और उनके शव को इंडिया नहीं लाया जाएगा.कादर खान के बेटे सरफ़राज़ कनाडा में ही रहते हैं.आइए आपको बताते हैं केदार खान की लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
  • केदार खान का जन्म काबुल में हुआ.उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर प्रोफ़ेसर की थी.फिल्मों में आने से पहले वह सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाते थे.
  • कादर खान को सबसे पहले दिलीप कुमार ने एक कॉलेज प्ले में नोटिस किया था और उन्हें अपने साथ 1971 में फिल्म करने का ऑफर दिया था.

Image result for kader khan

  • 1972 में कादर खान को सबसे पहला टास्क फिल्म जवानी दीवानी की स्क्रिप्ट लिखने का दिया गया था.1972 में आई इस फिल्म में जया भादुड़ी और रणधीर कपूर ने काम किया था.
  • इसके दो साल बाद मनमोहन देसाई और राजेश खन्ना के साथ काम करते हुए कादर खान ने रोटी के डायलॉग लिखे और इसमें बतौर केरैक्टर आर्टिस्ट भी काम किया.

Image result for kader khan

  • सलीम जावेद की जोड़ी के बाद अमिताभ बच्चन के करियर को बनाने में कादर खान का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है.शोले और जंजीर लिखने के बाद जब लेखक सलीम-जावेद की जोड़ी टूटी तो कादर खान ने ही बिग बी की कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी.
  • कादर खान ने अमिताभ बच्चन की 22 फिल्मों की स्क्रिप्ट के अलावा उनके बेहतरीन डायलॉग्स भी लिखे जो आज भी लोगों की जुबान पर हैं.इन फिल्मों में मुक्कदर का सिकंदर,कुली,अमर अकबर एंथनी, शराबी, लावारिस,सत्ते पे सत्ता और अग्निपथ जैसी फिल्में शामिल हैं.

Image result for kader khan

  • कादर खान को गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी के लिए भी याद किया जाता है.हीरो नंबर वन, आंटी नंबर वन,कुली नंबर वन,अनाड़ी नंबर वन जैसी कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया था.दोनों की डायलॉग डिलीवरी और केमिस्ट्री आज भी उनके फैन्स के दिलों में ताजा है.

Image result for kader khan

  • कादर खान को बेस्ट डायलॉग्स के लिए दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था.मेरी आवाज़ सुनो (1982) और अंगार (1993) के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिए गए थे.इसके अलावा (1991)में उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड भी दिया गया था.
    कादर खान की लास्ट फिल्म मस्ती नहीं सस्ती 2017 में रिलीज हुई थी.इससे पहले वह 2015 में आई तेवर में नजर आए थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive