बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं. इसी के कारण कभी कभी ट्रोल का भी शिकार हो जातें हैं. हालिया में इसी ट्रोल के चक्कर में फसी हैं बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी. राजीव मसंद के राउंड टेबल 2018 में उन्होंने मी टू मूवमेंट पर अपने विचार रखे थे. इसी को लेकर उनको सोशल मीडिया में ट्रोल किया जाने लगा. रानी ने कहा था कि “ मुझे लगता है कि एक औरत को खुद में बहुत शक्तिशाली होना चाहिए. जब कभी आप ऐसी किसी परिस्थिति में आयें तो खुद ही इसका विरोध कर सकें. आपको अपनी रक्षा और उसकी ज़िम्मेदारी खुद ही उठानी पड़ेगी”.
इस पैनल में रानी के साथ दीपिका और अनुष्का भी मौजूद थीं. उन्होंने भी कुछ अपने तर्क से इस बात को काटने की कोशिश की थी. लेकिन इसका अंत वहीं नही हुआ बल्कि इसमें अपने बोल्ड वाक्तव्य के लिए मशहूर कंगना रनौत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि “जो लोग हकीकत में सहायता या किसी प्रकार की मदद चाहते हैं, हमें उनका साथ देना चाहिए. आज हमें सश्क्त होने की जरुरत है, लेकिन हमारे समाज में कोई लड़की रानी लक्ष्मीबाई जैसा साहसी काम कर रही है, तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए”.
आगे बोलते हुए कंगना ने कहा कि “ कोई भी व्यक्ति अगर अपने सम्मान के लिए खड़ा हो रहा है तो हमे उसका सम्मान करना चाहिए. जब मैं 16 साल की थी तब मैंने पहली एफआईआर फाइल की थी”.