जाने-माने एक्टर अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में आ गई.27 दिसंबर को ट्रेलर के जारी होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि कांग्रेस ने कहा कि पहले उन्हें फिल्म दिखाई जाये और फिर इसे रिलीज़ की अनुमति मिलेगी.
आपको बता दें कि अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई है.यह फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रह चुके संजय बारू की 2014 में आई किताब ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’पर ही आधारित है.फिल्म में बारू की भूमिका अक्षय खन्ना निभा रहे हैं.फिल्म पर बढ़ रहे विवाद पर बारू का रोल प्ले कर रहे अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा-किताब जब मैंने पढ़ी तो उसमें बारू जी ने एक वाकया शेयर किया है और कहा है-आज बतौर लेखक मैं जो लिखना चाहूं, लिख सकता हूं..जब मैंने मनमोहन सिंह को कहा था कि मैं उनपर एक किताब लिख रहा हूं तो उन्होंने कहा था-तू मेरे पर किताब लिखेगा?कड़वा सच भी लिखेगा और जब उन्होंने हाँ कहा तो बुक लिखी गई और पब्लिश हुई.
बिहार में फिल्म और उसके एक्टर्स के खिलाफ दर्ज हुए कोर्ट केस पर अक्षय ने कहा-मनमोहन सिंह जी ने खुद किताब पढ़ी है और पीएमओ ने स्टेटमेंट जारी कर विरोध जरुर जताया था लेकिन किसी ने बारू के खिलाफ लीगल नोटिस नहीं भेजा, और न ही किसी ने बुक पर फिल्म बनाने के राइट्स ख़रीदे. फिल्म की रिलीज डेट 11 जनवरी है.पहले इसे 21 दिसंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन जीरो की वजह से फिल्म को अगले साल जनवरी तक टालना पड़ गया.