एक्टर विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'उड़ी-द सर्जिकल स्ट्राइक' 11 जनवरी को रिलीज की लिए तैयार है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम लीड रोल में नज़र आएंगी जिसे आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. 'उड़ी' फिल्म इंडियन आर्मी द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की सत्य घटना पर आधारित है. यह फिल्म 2016 में इंडियन आर्मी के उड़ी स्थित बेस कैम्प पर हुए आतंकी हमले को दिखाती है. साथ ही फिल्म में बताया गया है कि कैसे भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर शहीद हुए अपने साथियों की शहादत का बदला आतंकियों को मौत के घाट उतार कर लिया था. फिल्म में विक्की कौशल मेजर विहान शेरगिल का करैक्टर निभा रहे हैं.
हाल ही में एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान विक्की ने फिल्म से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग किस्से शेयर किये हैं. बकौल विक्की, 'हम कैंटोनमेंट एरिया में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां आर्मी ने हमारे लिए डिनर रखा था, शूटिंग ख़त्म होने के बाद डिनर करते हुए रात के कुछ 3 बज गए थे, उस समय मेरी मुलाकात आर्मी के एक कैप्टन से हुई, बातों ही बातों में उसने मुझसे पूछा कि आप कल क्या कर रहे हैं, तो मैने कहा कि कल मेरा ऑफ डे है और मैं दोपहर तक आराम से सोकर उठूँगा, जब यही सवाल मैने उनसे पूछा तो बड़ी ही सहजता के साथ उस कैप्टन ने जवाब दिया कि मुझे सुबह 5 बजे उठकर 25 किलोमीटर की दौड़ पर जाना है जिसके बाद दिन में कुछ अन्य फिजिकल एक्सरसाइज़ करूंगा'.
विक्की आगे कहते हैं कि, 'कैप्टन की यह बात सुनकर मैने उनसे कहा कि हम लोग अब चलते हैं क्यूंकि रात का 3 बज चुका है और आपको सुबह 5 बजे उठना है...लेकिन उस कैप्टन ने मुस्कुराते हुए कहा कि कोई बात नहीं हम हर दिन को पूरा जीते हैं कौन जाने कब हमारी तस्वीर किसी न्यूज़पेपर में छप जाए.' इस इंसिडेंट को शेयर करते हुए विक्की कौशल कहते हैं कि, 'वह कैप्टन किसके लिए सुबह 5 बजे जाग रहा था ? किसके लिए वह 25 किलोमीटर की दौड़ लगाने वाला था ? मेरे लिए ..हमारे लिए ...ताकि हम चैन से अपने घरों में सो सकें..मैं आपको समझा नहीं सकता यह एक ऐसी फीलिंग है'.
जब लोग पूछते हैं कि क्या यह रोल सबसे टफ क्या था तो मैं कहता था कि जब मैं यूनिफ़ॉर्म पहन लेता था तो ये सोचता था कि कोई जवान ये न कहे कि अपने हमें लाइटली ले लिया लेकिन एक जवान में मुझसे कहा-वेल डन आप बिलकुल हमारी तरह लग रहे हैं.