कंगना रनौत फिल्म के माध्यम से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी सबके दिलों तक पहुंचाना चाहती है. यूं तो किताबो में हमने झांसी की रानी के बारे में खूब पढ़ा है लेकिन फिल्मी पर्दे पर उनके शौर्य की गाथा देखने का अलग ही मजा होगा. हिंदी भाषा में ट्रेलर लॉन्च करने के बाद मेकर्स अब तेलगु और तमिल भाषा में भी 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर लॉन्च करना चाहते है.
प्रोड्यूसर कमल जैन और राइटर के वी विजेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में आज हैदराबाद में तेलगु भाषा में ट्रेलर को लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद दोपहर को चेन्नई के लिए रवाना होंगे, वहां फिल्म का तमिल वर्जन लॉन्च किया जायेगा.
करियर के शुरुआती दौर में कंगना ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि फैंस और मीडिया से इंटरेक्शन करते समय अभिनेत्री लोकल लैंग्वेज में चार शब्द कह लोगों को संबोधित करेंगी.
जनवरी में 'मणिकर्णिका' के अलावा दो और बड़ी फिल्में रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्में बायोपिक है. बाला साहेब ठाकरे के राजनितिक करियर पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री 'मनमोहन सिंह' पर बनीं फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर. 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी, 'ठाकरे' 23 जनवरी और 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज होगी.