सलमान खान और सतीश कौशिक 16 साल बाद अली अब्बास जफर की 2019 की ईद रिलीज 'भारत' में साथ काम करते दिखाई देंगे. इससे पहले इन दोनों एक्टर्स ने 'तेरे नाम' में साथ काम किया था और अब मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने सतीश कौशिक की फिल्म 'कागज' को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश में बेस्ड ये फिल्म लाल बिहारी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, एक किसान जिसे कागज पर मृत घोषित किया गया था क्योंकि उसके रिश्तेदारों ने एक भ्रष्ट अधिकारी से उसकी जमीन छीनने के लिए मदद मांगी थी. पंकज त्रिपाठी, लाल बिहारी की शीर्षक भूमिका में दिखाई देंगे, जो भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ने और दुनिया को साबित करने की यात्रा पर है कि वो जीवित है.
सतीश कौशिक ने हाल ही में 'भारत' में एक कैमियो के लिए शूटिंग की और उस वक्त ही उन्होंने सलमान को अपनी फिल्म के बारे में सुनाया. सलमान को ये कहानी इतनी पसंद आयी कि उन्होंने इससे प्रोड्यूस करने का मन बना लिया.
फिल्म 'कागज' की शूटिंग अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुरू हुई थी और फिल्म को 2018 में पूरा भी कर लिया गया है. पंकज त्रिपाठी के अलावा निशांत कौशिक और मोनल काजर फिल्म में हैं.