5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क के कोपनहेगन में जन्म लेने वाली दीपिका पादुकोण भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बड़ी बेटी हैं. दीपिका की छोटी बहन का नाम अनीशा पादुकोण है . शायद ही कभी प्रकाश पादुकोण ने सोचा होगा कि उनकी बेटी एक दिन भारतीय सिनेमा जगत में क्षितिज के तौर पर याद की जाएगी. आज हम भारतीय हिंदी सिनेमा की इस अभिनेत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकमनाएं देते हैं.
दीपिका पादुकोण के सफ़र में उनका साथ मेहनत ने भी दिया और किस्मत ने भी, जहां सन 2006 में वो किंगफ़िशर की मॉडल हुआ करतीं थीं. उसके बाद उन्हें हिमेश रेशमिया के म्यूजिक विडियो ‘नाम है तेरा’ में देखा गया. जहां से उन्हें कुछ फेम तो मिला, लेकिन अभी मंजिल दूर थी. दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री से दीपिका ने अदाकारी में कदम रखा. कन्नड़ फिल्म थी. फिल्म का नाम था ‘ऐश्वर्या’. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. लेकिन दीपिका पादुकोण के फिल्मी करियर में अभी असली मोड़ आना बाकी था.
फिर आया साल 2007 जब दीपिका ने किया बॉलीवुड में डेब्यू, वो भी किंगखान के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान के साथ. फिल्म थी फराह खान निर्देशित ‘ओम शांति ओम’. कहा तो ये तक जाता है कि दीपिका ने अपनी पहली फिल्म शाहरुख़ खान के साथ करने के लिए सलमान खान की मूवी रिजेक्ट की थीं. उनकी बॉलीवुड की पहली मूवी को भी जनता ने भरपूर प्यार दिया. इसी के साथ शुरुआत हो गयी एक एक्ट्रेस से बॉलीवुड क्वीन बनने तक के सफ़र की.
ऐसा नही है कि दीपिका ने अपने करियर में बुरा वक्त नही देखा हो. सपने जैसी शुरुआत के बाद भी एक वक्त आता है साल 2009-2011 के बीच का, जब दीपिका की बॉलीवुड में कई मूवीज को जनता ने सिरे से नकार दिया था. चाहे ‘चांदनी चौक टू चाइना हो’ या फिर ‘लफंगे परिंदे’ या हो ‘कार्तिक कालिंग कार्तिक’.
साल 2012-13 ने दीपिका पादुकोण के फिल्मी करियर को असली उड़ान दी. जब उन्होंने कई सुपरहिट मूवीज में अभिनय किया. इसी बीच में उन्होंने चार मूवीज ऐसी दीं जिन्होंने 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस को फायदा पहुंचाया, बल्कि दीपिका को भी बॉलीवुड में स्थापित कर दिया. इन फिल्मों में शामिल थीं ‘रामलीला’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’. इसके बाद उनके करियर की लैंडमार्क मूवी आयीं ‘पीकू’ ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जिन्होंने उन्हें इस इंडस्ट्री की फिल्मी सियासत का सरताज बना दिया.
‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के साथ – साथ हॉलीवुड की तरफ भी अपना रुख किया. जहां उन्होंने कान्स रेड कारपेट में अपने जलवे दिखाए. वहीं ट्रिपल एक्स में विन डीजल के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयीं. अपने साथ –साथ हिंदी सिनेमा जगत का भी नाम शिखर तक लें गयीं. यहां तक कि दीपिका ने विन डीजल को भारत तक बुलाकर, यहां की सभ्यता से रूबरू भी करवाया.