अभिजीत पानसे की फिल्म 'ठाकरे' बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे. फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि वो किसी दूसरी फिल्म को इस फिल्म के साथ रिलीज नहीं होने देंगें.
हाल ही आमिर खान, जो मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उनसे जब फिल्म और निर्माताओं द्वारा 'ठाकरे' के साथ टकराव से बचने के लिए अपनी फिल्मों की रिलीज की तारीखों को बदलने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा, 'हर निर्माता चाहता है कि उसकी फिल्म अच्छी (उपयुक्त) तारीख पर रिलीज हो ... हर प्रोड्यूसर ये भी चाहता है कि उसकी फिल्म किसी अन्य बड़ी फिल्म से ना टकराए. मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में बाला साहेब से बड़ा कोई स्टार नहीं है. इसलिए कोई भी उस फिल्म के साथ टकराव नहीं करना चाहेगा. तो, ये एक सामान्य बात है. मुझे नहीं लगता कि कोई आश्चर्य है.'
बता दें कि 'चीट इंडिया' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है और अटकलें लगाई जा रही है कि 'ठाकरे' के साथ क्लैश से बचने के लिए ऐसा किया गया है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' भी 25 तारीख को रिलीज होने वाली है.