बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता साथ ही साथ प्रखर वाक्ता में से एक जिन्हे अपनी बात रखने में कभी डर नही लगा. वो कुछ समय से एक बयान के चलते विवादों से घिरे हुए रहे. उस बयान में उन्हें अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर कुछ सवाल थें. जो उन्होंने जनता के सामने रखे थे. उसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अभी तो नसीरुद्दीन जैसे और भी लोग निकलकर सामने आएंगे.
आगे बोलते हुए स्वामी ने कहा कि “हमे फर्क नही पड़ता ऐसे लोगों से, जो अभिव्यक्ति के नाम पर लोगों को डराने का काम करते हों. अभी तो और नसीर आएंगे आने वाले समय में”.
स्वामी ने अपने वाक्तव्य में आगे कहा कि ये सब तो बस चुनावी राजनीति के कारण हो रहा है. ये लोग नही चाहते कि भाजपा की सरकार फिर से आए. तीन राज्यों के हालिया रिजल्ट में हम बहुत कम अंतर से पीछे रह गए. जिसकी भरपाई हम जल्द ही कर लेंगे.
इसी को आगे बढ़ाते हुए शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि “ इस तरह की बयानबाजी की तारीफ़ पाकिस्तान में तो हो सकती है पर हिंदुस्तान में नही. हमारे देश में प्रजातंत्र है. यहां किसी के भी मौलिक अधिकारों का हनन नही होता. यहां सब मिलजुलकर एक साथ ख़ुशी-ख़ुशी रहतें हैं”.
हालिया में इंटरनेट में एक 2.14 सेकंड का विडियो वायरल हो रहा है. जिसमे शाह अपनी बात कहते हुए नज़र आ रहें हैं. विडियो में लिखा गया है कि “अबकी बार मानव अधिकार”.
https://twitter.com/AIIndia/status/1081175653091704833
वहीं राज्यसभा मेंबर मनोज झा ने बॉलीवुड अदाकार नसीर साहब का पक्ष लेते हुए कहा कि ‘ मुझे समझ नही आ रहा है कि इसमे इतना विवाद क्यूं हो रहा है. लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने का हक है. यही काम नसीर साहब ने भी किया है’. आगे बोलते हुए मनोज झा ने कहा कि मैं तो कहता हूँ कि “एक बार नही बार बार मानव अधिकार 2018”.
कांग्रेस लीडर केटीएस तुलसी ने भी कहा कि मानव अधिकार की बात करना गलत नही. ये भी संविधान में हमारा हक है. हर किसी की बात करना इस देश के लोकतंत्र में है.
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रेहान अख्तर कासमी ने भी नसीरुद्दीन शाह का पक्ष लेते हुए कहा कि हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा हक है. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन हर एक शख्स का मौलिक अधिकार है. इससे किसी को भी दिक्कत नही होनी चाहिए.
आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर जिसमे उन्होंने अपने बच्चों के ज़िन्दगी के लिए फ़िक्र की बात की थी. उस बयान पर सियासत अभी तक रुकने का नाम नही ले रही है.