बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. 'मणिकर्णिका' झांसी की रानी लक्ष्मी बाई और ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच हुई 1857 की क्रांति पर आधारित फिल्म है. कंगना की यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई कंट्रोवर्सीज के चलते सुर्खियां बटोर चुकी है. हालाँकि, कंगना ने सभी कंट्रोवर्सीज को बड़ी ही मैच्योरिटी से डील किया.
हाल ही में कंगना अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' को प्रमोट करने के लिए हैदराबाद पहुंची हुईं थीं. इस मौके पर कंगना ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि महज 16 साल की उम्र में उन्होंने यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाई थी' .
बकौल कंगना, 'मैं 16 साल की थी जब पहली बार मैने यौन शोषण के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी, दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने लिए खुद खड़े होते हैं उन्हें हतोत्साहित नहीं करना चाहिए'. बता दें कि, हैदराबाद में फिल्म के प्रमोशन के बाद कंगना सीधे चेन्नई पहुंची जहां उन्होंने तमिल लैंग्वेज में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि, '12 साल के फ़िल्मी करियर में आज तक मैने ऐसे फिल्म नहीं की है, हमने इस फिल्म की कहानी को एकदम रियल रखने की कोशिश की है, जैसे 1857 के संग्राम में कैसे हिन्दुस्तानियों ने ही हिन्दुस्तानियों की मदद नहीं की थी.' कंगना आगे कहती हैं कि ' जब मैं यह फिल्म साइन कर रही थी तब मेरे दिमाग में सबसे पहला ख़याल यही आया था कि आज तक किसी ने रानी लक्ष्मी बाई के ऊपर फिल्म क्यों नहीं बनाई, इसलिए मैने इस फिल्म के जरिए अपनी किस्मत आजमाने का सोचा'.