By  
on  

Sonchiriya Trailer: खून- खराबा और बेईमानी- बदला लेने आ गए चम्बल के बागी

सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म सोनचिड़िया का ट्रेलर हुए जारी हो गया है. ट्रेलर में चम्बल के बागियों की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है. कहानी 1975 के दौरान की है, जब भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी थी. उस समय चम्बल में वहां के बाग़ियों का आतंक था.

सुशांत सिंह और मनोज वाजपेयी डकैत के रूप में नजर आ रहे है. 2 मिनट 43 सेकंड में के ट्रेलर में गाली- गलौज, गोलीबारी, मार- धाड़ को भर- भरकर दिखाया गया है. आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी अहम रोल में है.

फिल्म का निर्देशन 'उड़ात पंजाब' को निर्देश कर चुके डायरेक्ट अभिषेक चौबे ने किया है. अभिषेक इसके अलावा अरशद वारसी, विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'इश्किया' और 'डेढ़ इश्किया' फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. पोस्‍टर के साथ ही फिल्‍म की रिलीज डेट भी सामने आई है. यह फिल्‍म अगले साल 8 फरवरी को रिलीज होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=aejAkKGiimk&feature=youtu.be

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive