By  
on  

इरफ़ान खान जन्मदिन विशेष: ऐसी शख्सियत जिसकी अदाकारी के सब हैं मुरीद

बॉक्स ऑफिस को पैसे कमा के देने वाले स्टार्स होते हैं. उन्हींं स्टार्स में से कुछ सुपरस्टार्स बनते हैं. साथ ही साथ इन्ही सुपरस्टार्स के शबाब में से एक अदाकार बाहर निकलता है. जिसके अदाकारी से फिल्मों में एक नई जान आ जाती है. ऐसी ही रवानियत से भरी अदाकारी के लिए मशहूर हैं बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान. जिनका आज 52 वां जन्मदिन है. हमारी तरफ से हिंदी सिनेमा के इस अदाकार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.

इरफ़ान खान ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक में अपने अभिनय से सभी को चकित किया है. भारत के पिंक सिटी जयपुर में 1967 में मुस्लिम पठान परिवार में जन्मे इरफान का पूरा नाम साहबजादे इरफ़ान अली खान है.

'नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’  दिल्ली से इरफ़ान खान ने 1984 में एक्टिंग सीखने के लिए प्रवेश लिया. जहां उन्हें स्कॉलरशिप मिली और इरफान ने वहां से 1984 में एक्टिंग की शिक्षा ली.

एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद इरफ़ान खान का अगला ठिकाना था मायानगरी मुंबई. जहां जाकर उन्हें फिल्मो में सीधे मौका नही मिला. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की,  'चाणक्य', 'भारत एक खोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेगी अपनी बात', 'चंद्रकांता' और 'श्रीकांत' जैसे सीरियल में अभिनय करते हुए अदाकारी की बारीकियां सीखीं.

इरफ़ान को बड़े पर्दे पर पहली बार मौका दिया फिल्म मेकर मीरा नायर ने,फिल्म थी 'सलाम बॉम्बे'. इसमें उन्हें एक कैमियो रोल दिया गया था. लेकिन इत्तेफाक की बात ये थी कि जब फिल्म रिलीज हुई तो इरफ़ान खान की एक्टिंग वाला हिस्सा ही काट दिया गया था. इसके बाद इरफ़ान को थोड़ी मायूसी तो हुई पर उन्हें मालूम था कि उनके अन्दर ज़ज्बे के साथ हुनर भी है.

फिर साल आया 1990, फिल्म थी ‘एक डॉक्टर की मौत’ इसमें इरफ़ान खान ने अभिनय किया था. फिल्म को क्रिटिक्स के द्वारा बहुत सराहना दी गई. इसके बाद तो इरफ़ान की झोली में कुछ और फिल्मे आ गयीं. फिर इरफान ने 'द वॉरियर' और 'मकबूल' जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए.

इरफ़ान खान को लीड रोल साल 2005 में फिल्म ‘रोग’ में मिला. जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘हासिल’ में खलनायक की भूमिका निभाई. ऐसे शिद्दत से निभाई की उस साल का 'बेस्ट विलेन' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए इरफ़ान खान को नेशनल अवार्ड से भी नवाज़ा गया है. साथ ही साथ भारत सरकार ने की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड भी दिया गया है. इरफान 23 फरवरी 1995 को एनएसडी ग्रेजुएट 'सुतपा सिकंदर' के साथ विवाह के बंधन में बंध गए थे. जिनके साथ उन्हें दो बेटे भी हैं जिनका नाम बाबिल और अयान हैं.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive