कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म 'मणिकर्णिका' 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना और फ़िल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन चेन्नई पहुंचे हुए थे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए फ़िल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन ने कंगना की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि, 'एक मां और योद्धा के तौर पर रानी लक्ष्मी बाई का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण था, उन्होंने कठिनाइयों का डट कर मुकाबला किया उदहारण के लिए जब अंग्रेज झांसी आ पहुंचे थे'.
कमल आगे कहते हैं, 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ जो मुझे इस फिल्म से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मुझे ऐसा विश्वास है कि सिर्फ कंगना ही रानी लक्ष्मीबाई के करैक्टर के साथ न्याय कर सकती है, उन्होंने इस किरदार में जैसे जान सी फूंक दी है'.
वहीं, कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, 'फिल्म की शूटिंग शुरू करते समय मैं काफी असहज थी क्यूंकि इस करैक्टर को निभाने के लिए विश्वास, आस्था और लगन चाहिए थी, रानी लक्ष्मीबाई अपने आपमें एक उत्तम महिला थीं, ऐसे में अन्य किसी किरदार की तुलना में उनका रोल प्ले करना चुनौतीपूर्ण था'