2019 की शुरुआत देश के राजनेताओं के लिए है. उनके राजनीतिक जीवन को फ़िल्मी पर्दे पर दिखाया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक करियर को पहले कलाकार और सांसद परेश रावल पर्दे पर निभाने वाले थे, बाद में उन्होंने इससे अपना हाथ पीछे खींच लिया.
6 महीने परेश ने फिल्म में काम करने हेतु जो बात कही थी उसे फिर दोहराया है. परेश ने कहा था कि यह रोल मुझसे कोई नहीं छीन सकता और मुझसे अच्छा कोइ उनका किरदार भी नहीं सकता.
मिड डे की खबर के अनुसार नरेंद्र मोदी बायोपिक से विवेक ओबेरॉय का फर्स्ट लुक आने से दो घंटे पहले परेश ने फिर स्टेटमेंट को दोहराया. परेश ने यह भी कहा कि मोदी की बायोपिक में सभी जरुरी पहलुओं को दिखाया जाएगा. पहले गुजरात के प्रधानमंत्री फिर देश के प्रधानमंत्री. बता दें, मोदी बायोपिक के पोस्टर को 23 भाषाओँ में रिलीज किया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया. फिल्म को विवेक के फादर सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के अहम किरदारों में कौन-कौन होगा अभी इसकी घोषणा नहीं हुई है.