जब से आनंद एल राय की 'जीरो' का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से ये फिल्म सुर्खियों में आ गई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और इसे समीक्षकों और प्रशंसकों ने भी पसंद नहीं किया. जबकि बउआ सिंह के रूप में शाहरुख खान, बबीता कुमारी के रूप में कैटरीना कैफ और आफिया के रूप में अनुष्का शर्मा की एक्टिंग को सबने पसंद किया. लेकिन फिल्म की कहानी में कमी होने की वजह से इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ. बावजूद इसके शाहरुख खान फिल्म को अपना मानते है और फिल्म की असफलता का दोष लेने से पीछे नहीं हटे. एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने फिल्मों की असफलताओं के बारे में बात किया और अपनी फिल्मों की तुलना उन्होंने अपनी बेटी सुहाना खान की शादी से की.
शाहरुख खान ने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने उन चीजों पर कामयाबी हासिल की है, जिसमें मुझे कभी लगता ही नहीं था कि मैं कामयाब हो पाऊंगा. मैं किंग हूं. अगर मैं मानता हूं कि मैं किंग हूं तो मैं अपनी पसंद नापसंद के मुताबिक काम करूंगा. मैं वो करूंगा जो मैं करना चाहूंगा. अगर मैं किंग हूं और अपनी चॉइस के हिसाब से काम नहीं कर रहा तो मैं सिर्फ नाम का राजा माना जाऊंगा.'
https://www.instagram.com/p/BrFvnGJAYxf/?utm_source=ig_embed
शाहरुख खान एक अभिनेता और निर्माता दोनों है और उस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक प्रोड्यूसर के तौर पर मैं राइटर्स को लिखने की खुली छूट देना चाहता हूं. उनकी क्रिएटिविटी को चंद पन्नों में समेट के नहीं रखा जा सकता. मैं अपनी सारी फिल्मों को बेटी की तरह समझता हूं. जिस तरह से लोग अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा खर्च करते हैं वैसे ही मैं अपनी फिल्मों पर पैसा खर्च करता हूं.'
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो राकेश शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म 'सेल्यूट' में नजर आएंगे. ये 2019 फरवरी तक फ्लोर्स पर जाएगी.