By  
on  

यश स्टारर 'केजीएफ' बनी 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म

पीरियड एक्शन फिल्म केजीएफ: चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ सिनेमा के लिए इतिहास बना रहा है. यश स्टारर यह फिल्म 21 दिसंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ हुई थी, जिसके बाद फिल्म की कमाई का सिलसिला देश और विदेश के मार्किट में अब तक बरकरार है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने रिलीज के 18 दिनों के भीतर फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड्स) के हिंदी वर्जन ने दो बड़ी हिंदी फिल्मों - जीरो और सिम्बा से प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया है और वह जल्द 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई अपने नाम करने वाली है.

रणवीर सिंह को पत्नी दीपिका पादुकोण लगती हैं ‘घरेलू’, देखिए वीडियो

केजीएफ अपने तमिल और तेलुगु वर्जन में भी अच्छा पैसा कमा रही है. वहीं फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुलासा किया कि फिल्म का हिंदी वर्जन 37.20 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रहा है और कुछ दिनों में 40 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर लेगा.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1082172864034295813

आपको बता दें कि केजीएफ, प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट की गयी दो सीरीज वाली फिल्म है. जहां फिल्म का पहला भाग यश के मुंबई और एक कोलार गोल्ड फील्ड्स में बतौर गैंगस्टर के रूप में हैं, वहीं दूसरा भाग उनके खात्मे पर केंद्रित होगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive