By  
on  

PM मोदी ने ऋतिक को किया ट्वीट, राकेश रोशन को बताया फाइटर

फिल्ममेकर राकेश रोशन को गले का कैंसर (Squamous Cell Carcinoma) डिटेक्ट हुआ है. अच्छी खबर यह है कि राकेश को यह कैंसर अर्ली स्टेज में डिटेक्ट हुआ जिसकी सफल सर्जरी की जा चुकी है. ऋतिक ने आज सुबह पिता राकेश रोशन की बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया की जरिए दी थी.

https://www.instagram.com/p/BsW-YxsnUtI/?utm_source=ig_embed

इन्स्टाग्राम पर पिता राकेश रोशन के साथ जिम का एक फोटो शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, 'आज सुबह मैंने डैड से फोटो के लिए कहा, जानता था कि सर्जरी के दिन भी वह अपने जिम सेशन नहीं छोड़ेंगे. मेरे ख्याल से वह सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट इंसान में से एक है, जिन्हे मैं जानता हूं. हाल ही में उनके गले में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा से पीड़ित होने का पता चला. आज वह अपनी जंग शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन फिर भी वह ऊर्जा से भरपूर हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे परिवार को उनके जैसा लीडर मिला.’

https://twitter.com/narendramodi/status/1082591888975122432

ऋतिक द्वारा पिता की बीमारी से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर राकेश रोशन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. ऋतिक को किये एक ट्वीट में मोदी ने लिखा कि, 'प्यारे ऋतिक, मैं श्री राकेश रोशन जी की अच्छी सेहत के लिए दुआ करता हूं, वह एक फाइटर हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस चुनौती का पूरी हिम्मत से सामना करेंगे'. बताते चलें कि, रितिक की बहन सुनैना रोशन भी कैंसर पीड़िता रह चुकी हैं.

https://twitter.com/iHrithik/status/1082620267883622400

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive