By  
on  

मणिकर्णिका: आज होगा पहला गाना रिलीज, लक्ष्मीबाई के फाइटिंग स्पिरिट को दिखाएगा

रानी लक्ष्मीबाई एक प्रतिभाशाली योद्धा थी, जो अपनी आखिरी सांस तक झांसी के लिए लड़ती रही. आज फिल्म का पहला गाना रिलीज होगा. शंकर एहसान लॉय ने गाने को कम्पोज किया है. फिल्ममेकर और सीबीएफसी चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने लिरिक्स लिखे है.

शंकर महादेवन जिन्होंने गाने को कम्पोज किया है, कहा- किसी भी म्यूजिशियन के करियर में मणिकर्णिका की जैसी फिल्म एक लैंडमार्क का काम करती है. यह एक चैलेंजिंग काम था. 50 साल बाद भी हम यह कह सकते हैं कि इस तरह की फिल्म के लिए म्यूजिक बनाना गौरव की बात है.

कंगना जो 'मणिकर्णिका' का रोल प्ले कर रही हैं, बताया- यह गाना पहले रिकॉर्ड किया गया था. यह गाना युद्ध की तैयारी पर बेस्ड है. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, एक ऐसी महिला का किरदार निभाना जो पूर्ण रूप से परिपूर्ण है उसका किरदार निभाना उतना ही मुश्किल है. जब मैंने फिल्म में काम करना शुरू किया तो शुरुआत में बहुत कठिनाई आई. जब मैंने फिल्म साइन की तो तो मेरे दिमाग में सबसे पहले यही ख्याल आया कि अबतक किसी ने इसपर फिल्म क्यों नहीं बनाई. फिल्म के माध्यम से हमने इतिहास को उतना ही वर्तमान रखने का प्रयास किया है, जितना वह रहा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive