अभिनेता फरहान अख्तर और वीडियो जॉकी शिबानी दांडेकर के साथ में पब्लिक अपीयरेंस की खबरों ने उनके रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है. शिबानी और फरहान के इंस्टाग्राम पोस्ट भी इस बात का प्रामण देते है कि दोनों में बेइंतेहा मोहब्बत है. खबर है कि दोनों लव बर्ड्स ने सगाई कर ली है और अप्रैल में शादी कर सकते है.
लीडिंग वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के अनुसार फराहन और शिबानी ने गुपचुप तरीके से रिंग एक्सचेंज कर ली है और बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे. अगर इस साल ये कपल शादी के बंधन में बांधता है तो यह 2019 के पहले कपल होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BsAcOPtBtxN/
पहली बार फ़रहान और शिबानी दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में साथ नजर आए थे. ख़बरों की मानें तो फरहान के दोनों बच्चें भी शिबानी को पसंद करते है. वो उनके साथ काफी घुल मिल गए है. नए साल पर फराहन ने शिबानी और बाचों के साथ ग्रुप पिक्चर शेयर की और फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी.
https://www.instagram.com/p/BsFbQ6YBNsH/
फरहान की पहली शादी अधुना भबानी से हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चें शक्या और अकीरा हैं. 2016 में ये शादी टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया. शिबानी से पहले फरहान का नाम श्रद्धा कपूर और अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ चुका है लेकिन उन्होंने इन खबरों को झूठा और बेबुनियाद बताया.