भारतीय हिंदी सिनेमा को अपनी आवाज़,लेखन और अदाकारी से नवाजे जाने वाले,एक ऐसे शख्स का आज जन्मदिन है,जिन्होंने दर्शकों को अपने गानोंं पर रॉक एन रोल करने पर मजबूर कर दिया. जी हां आज हम जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं हिंदी सिनेमा के जाने माने अदाकार फरहान अख्तर को, जिन्होंने अपने संगीत के साथ-साथ अदाकारी से भी लोगों का दिल जीता है.
बॉलीवुड में अपने सफ़र की शुरुआत फरहान अख्तर ने सन 2008 से की, फिल्म थी ‘रॉक ऑन’ जिसको देखकर काफी नव जवान प्रभावित हुए. साथ ही साथ बैंड के साथ भी सड़कों में नज़र आने लगे. इनकी मूवीज से लोगों ने रॉक ऑन करने के साथ ही घूमना और ज़िन्दगी को जी भर के जीना भी सीखा है. फरहान के 45 वें जन्मदिन में नज़र डालते हैं उनकी कुछ ऐसी ही फिल्मों पर-
“रॉक ऑन”-
सन 2008 में आई मूवी “रॉक ऑन” से फरहान ने बॉलीवुड में एक्टिंग में कदम रखा था. बॉलीवुड में ये फिल्म पहली रॉक म्यूजिक इंस्पायर्ड मूवी थी. जिसने बड़े पर्दे में कमाल कर दिया था. इसके संगीत को दर्शकों ने काफी समय तक याद रखा था. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी जमकर सराहा था. अपनी पहली फिल्म से ही फरहान ने बता दिया था कि उनके अन्दर अदाकारी की भी बहुत संभावनाए हैं.
“ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा”-
फरहान अख्तर की इस फिल्म से लोगों ने ये सीखा कि आखिर जिंदगी में ट्रेवल का आनंद कैसे लिया जाता है. इस फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गयी थी,कि अपने रोजाना के वर्क से समय निकालकर कैसे आप अपना बैग पैक करके नए-नए नज़ारे देखने के लिए निकल सकतें हैं.
“भाग मिल्खा भाग”-
इस रोमांचित बायोपिक में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. किरदार निभाने के साथ-साथ इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि अपने आपको एक अदाकार के रूप में पूरी तरह से स्थापित कर लिए थे. फरहान की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट साबित हुई थी. क्रिटिक्स ने भी फरहान एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की थी.
“दिल धड़कने दो”-
फरहान अख्तर की ये फिल्म भी कहीं न कहीं परिवार,ट्रेवल और प्यार के इर्द गिर्द घूमती हुई नज़र आई. बॉक्स ऑफिस के लिए भी ये फिल्म काफी अच्छी साबित हुई. फिल्म ने अच्छी खासी कमाई भी की, फिल्म में फरहान अख्तर के साथ रणवीर सिंह ने भी अपनी एक्टिंग के जलवे दिखाए थे. पूरे वाकतव्य का सार यही है कि फरहान अख्तर आपको जिस भी रोल में दिखें,वो हमेशा दर्शकों के लिए एक मोटिवेशन का काम ही करते हैं. जिनसे इस मुल्क के युवा खासे प्रभावित नज़र आते हैं.