करण जौहर के चैट शो “कॉफ़ी विद करण” में इस रविवार नज़र आए थे क्रिकेट की एक जोड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल. इस शो में अपनी मौजूदगी से खुद के लिए ही मुश्किल पैदा कर ली है हार्दिक पांड्या ने,जहां उनके द्वारा की गयी बयानबाजी की बाहर काफी आलोचना भी हो रही है.
इस शो में दोनों खिलाड़ियों ने अपने रिलेशनशिप, क्रश, बॉलीवुड प्यार, और भी बहुत कुछ बातें बतायीं. जहां बात करते हुए केएल राहुल ने थोड़ी भाषा की मर्यादा का ख्याल रखा,वहीं हार्दिक भावोंवेष में इस कला को भूल गए. जिसका उनको खामियाजा भी भुगतना पड़ा.
हार्दिक ने समझा भी कि उनसे गलती हो गयी है. फिर उन्होंने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक पोस्ट डाला और सभी से माफ़ी मांगते हुए कहा कि “ इस शो में मैंने जो कुछ भी कहा उससे मेरा मकसद किसी को दुखी करने का नही था. मैं थोड़ा उत्साह में आ गया था. जिसके कारण मुझसे गलती हो गयी. मुझे सभी का आदर और सम्मान है”.
https://twitter.com/PrachiNotDesai/status/1082833262731452416
कहीं न कहीं हार्दिक पांड्या अपनी बात रखने में थोड़ा लेट हो गए. इस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि ‘जो कुछ भी पांड्या ने कहा है वो सरासर गलत है. इस पर माफ़ी भर से काम नही चलेगा. बल्कि एक मज़बूत एक्शन उनके खिलाफ लिया जाएगा. जिससे कि युवाओं के सामने एक मैसेज भी जाए’. इस मामले को देखने के लिए बीसीसीआई की तरफ से एक विशेष दल का गठन भी किया गया है.