बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का आज 45 वां जन्मदिन है.ऋतिक इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सुपर 30 में बिजी हैं जो पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे इसी साल अप्रैल में रिलीज किये जाने की ख़बरें हैं.ऋतिक पिछले साल कंगना रनोट के साथ हुए विवाद के चलते सुर्ख़ियों में थे.
इस साल भी जन्मदिन से पहले उन्होंने पिता राकेश रोशन को कैंसर होने की खबर से सबको चौंका दिया.हालांकि सर्जरी के बाद राकेश रोशन अब बेहतर हैं.हमें उम्मीद है कि ऋतिक का यह साल अच्छा गुजरे.उनके जन्मदिन के मौके पर जानिए लाइफ के कुछ फैक्ट्स...
ऋतिक रोशन का रियल नेम ऋतिक राकेश नागरथ है, उनका जन्म राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था.
ऋतिक ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्मों में नजर आए थे. उन्होंने आशा, आपके दीवाने और भगवान दादा फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.
ऋतिक की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म थी, जो सुपरहिट रही थी. वैसे तो राकेश रोशन शाहरुख के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन शाहरुख को इसकी कहानी पसंद नहीं आई और जिसके बाद यह फिल्म ऋतिक को मिल गई.
रितिक का परिवार सिर्फ अभिनय की वजह से ही नहीं, बल्कि कई वजह से बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है. उनके दादा संगीतकार थे, उनके पिता राकेश एक्टर निर्माता और निर्देशक हैं, वही चाचा राजेश संगीतकार हैं और उनके नाना ओमप्रकाश फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं.
ऋतिक की शादी संजय खान की पुत्री सुजैन खान से दिसंबर 2000 में हुई थी. जिसके बाद उनके दो बेटे हुए. 2014 में ऋतिक और सुजैन का तलाक हो गया.
ऋतिक के दाएं हाथ में दो अंगूठे हैं, जिसे वे अक्सर लोगों से छुपाते हैं.
ऋतिक ने बतौर सहायक निर्देशक का काम भी किया है. उन्होंने पिता द्वारा बनाई गई दो फिल्में करण-अर्जुन और कोयला में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था.
ऋतिक को बचपन में हकलाने की बीमारी थी, जिसके बाद उन्होंने स्पीच थेरेपी के जरिए इसे ठीक किया। आज भी वह इस थेरेपी को अपनाते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि वह फिर से इस तकलीफ का शिकार ना हो जाए.
ऋतिक लड़कियों के बीच बहुत फेमस है, कहो न प्यार है की रिलीज के बाद एक बार ‘वैलेंटाइन डे’ पर उन्हें 30 हजार से ज्यादा शादी के प्रस्ताव मिले थे.
अपनी फिल्म कहो न प्यार है के रिलीज होने के बाद उन्हें बेस्ट डेब्यू और बेस्ट एक्टर के कई अवॉर्ड्स मिले थे.
ऋतिक को बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के लिए फीस में पहली बार 100 रुपए मिले थे.