पिछले साल 21 दिसम्बर को रिलीज हुई शाहरुख़ खान की फिल्म 'जीरो' दर्शकों और क्रिटिक्स को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई थी. फिल्म में शाहरुख़ खान ने एक बोने इंसान 'बउआ सिंह' का करैक्टर प्ले किया था. फिल्म रिलीज के बाद पहली बार शाहरुख़ खान ने मीडिया से कई मुद्दों पर दिल खोलकर बड़ी ही बेबाकी से बात की है. बकौल शाहरुख़ खान,' मुझे अब तक मिली सक्सेस के बाद भी यदि मैं अपनी फिल्मों में चांसेज (एक्सपेरिमेंट) नहीं लूँगा तो मुझे मिला 'किंग खान' का टाइटल सिर्फ नाम भर का रह जाएगा'.
एक लीडिंग न्यूज़ पेपर से बातचीत में शाहरुख़ खान ने कहा कि, 'मुझे कई बार ऐसी चीज़ों से सक्सेस मिली जिसके बारे में मुझे भी नहीं पता था, मुझे ऐसा फील होता है कि यदि आप सही में किंग हैं तो आपके पास चॉइस करने की चॉइस होना चाहिए, क्यूंकि एक किंग बिना चॉइस के किंग नहीं होता है'. शाहरुख़ ने आगे कहा कि, 'अक्सर लोग मुझे कहते हैं कि आप फिल्मों के प्रोडक्शन और मार्केटिंग में ज़रुरत से ज्यादा इन्वोल्व हो जाते हैं, ये इसलिए क्योंकि मैं अपने हर एक प्रोजेक्ट को अपनी बेटी की तरह ही ट्रीट करता हूं.
फिल्मों के भारी भरकम बजट से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि मैं जो भी फिल्म्स करता हूँ वह मेरी बेटी की तरह हैं, जब लोग अपनी बेटी की शादी पर इतना खर्चा कर देते हैं तो फिर मैं फिल्मों पर पैसा क्यों नहीं खर्च कर सकता?'. बताते चलें कि शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म एक बायोपिक है जो एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की लाइफ से इंस्पायर है.