By  
on  

सीबीएफसी ने इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' के टाइटल पर उठाए सवाल

18 जनवरी को रिलीज होने वाली इमरान हाशमी की आगामी फिल्म 'चीट इंडिया' के टाइटल पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने आपत्ति उठायी थी. जिसके बाद अब इस फिल्म का नाम बदलकर 'वाय चीट इंडिया' कर दिया गया है. तनुज गर्ग, जो भूषण कुमार, अतुल कस्बेकर और इमरान हाशमी के साथ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, बोर्ड को पिछले शीर्षक के बारे में चिंता थी. हमने प्रस्तावित बदलाव के बारे में एक व्यापक बातचीत की थी क्योंकि फिल्म के ट्रेलर और टीवी प्रोमो पहले ही मूल शीर्षक के साथ प्रमाणित हो चुके थे. हमने महसूस किया कि इससे दर्शकों के साथ दोहरा संवाद होगा लेकिन आखिरकार, समय को ध्यान में रखते हुए हमने फिल्म के टाइटल को बदलना ही बेहतर समझा.'

फिल्म को देखने वाली कमिटी के सोर्स ने मुंबई मिरर को बताया कि फिल्म को देखने के बाद रिव्यु समिति को लगा कि फिल्म का टाइटल भ्रामक है. लेकिन मेकर्स ने ये तर्क दिया कि ये टाइटल पिछले दो सालों से पब्लिक डोमेन में है फिल्म को अब तक इसी नाम से प्रमोट किया गया है. लेकिन समिति ने अपना फैसला नहीं बदला और मामला एक दूसरी कमिटी के पास गया जिन्होंने पहली कमिटी के फैसले को सही बताया.

ये देखते हुए कि फिल्म के मेकर्स के पास रिलीज के लिए सिर्फ दो ही वीक है और फिल्म को सिर्फ एक ही कट मिला था जिसमें मेकर्स को एक ड्रग्स लेने के सीन को हटाना था, उन्होंने सहमति से फिल्म के टाइटल को बदल दिया और फिल्म को अब U/A सर्टिफिकेट मिल गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive