By  
on  

मलाला यूसुफजई की बायोपिक की लंदन और न्यूयॉर्क में होगी स्क्रीनिंग

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की जिन्दगी पर बनी फिल्म 'गुल मकई' की लंदन में स्क्रीनिंग होने वाली है. ये स्क्रीनिंग जनवरी की 25 तारीख को होगी. आपको बता दें कि ये स्क्रीनिंग दुनिया भर से 450 गणमान्य व्यक्तियों के लिए रखी गयी है, जिसमें यूनाइटेड नेशंस के सदस्य भी शामिल है. इस स्क्रीनिंग के लिए मलाला यूसुफजई और उनके माता - पिता भी मौजूद रहेंगे.

खबर है कि लंदन में होने वाली स्क्रीनिंग के बाद फरवरी के मिड में न्यूयॉर्क के UN हेडक्वाटर्स में भी इस फिल्म को दिखाया जायेगा. वैसे जब फिल्म के डायरेक्टर अमजद खान से इंडिया में इस फिल्म के रिलीज होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम एग्जाम्स के बाद अप्रैल की डेट देख रहें है. इस फिल्म में अतुल कुलकर्णी और दिव्या दत्ता, मलाला यूसुफजई के पेरेंट्स के रोल में नजर आएंगे. जबकि मलाला यूसुफजई की भूमिका में रीम शेख दिखेंगी. इस फिल्म में लेट ओम पूरी और मुकेश ऋषि भी खास भूमिका में है.

बता दें, कुछ दिनों पहले मलाला यूसुफजई ने शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' को देख कर एक वीडियो जारी की थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म की तरीफ करते हुए उनसे मिलने की इच्छा भी जताई थी. मलाला को शाहरुख खान की 'जीरो' ने बहुत इम्प्रेस किया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive