सन 2000 में ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म थी ‘कहो न प्यार है’. निर्देशक उन्ही के पिता राकेश रोशन ही थे. अपनी पहली ही फिल्म से हिंदी सिनेमा को ऋतिक ने बता दिया था कि एक नया सुपरस्टार इंडस्ट्री में आ गया है.
अपने 18 साल लंबे करियर में ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. इसी के साथ वो इंडस्ट्री के महंगे सितारों में भी शामिल हो गए. आज की तारीख में ऋतिक रोशन के पास नेट वर्थ है 2600 करोड़, इसके साथ ही उनकी सालाना कमाई है 70 करोड़.
https://www.instagram.com/p/Boe4zpBniQ0/?utm_source=ig_embed
अब इतनी कमाई के बाद इसमें कोई दो राय नही कि ऋतिक के पास कई महंगी चीज़ें भी होंगी. ऋतिक रोशन के पास भी ऐसी कई चीज़ें हैं जिसकी आम इंसान बस कल्पना ही कर सकता है.
ऋतिक रोशन के हाथों की घड़ी रोलेक्स की है जिसकी कीमत 7.5 लाख रूपए है. ऋतिक रोशन के पास रोल्स रॉयस की कार है जिसकी कीमत 7 करोड़ रूपए है. इनके पास जो जुहू में बंगला है उसकी कीमत 50 करोड़ रूपए है. लेकिन इन सभी चीज़ों में अभी उनकी सबसे महंगी चीज़ शामिल नही है. वो है उनका फैशन ब्रांड एचआरएक्स जिसकी बाज़ार की कीमत है 200 करोड़ रुपए.
https://www.instagram.com/p/Bqj1c82nUWC/?utm_source=ig_embed