फिल्ममेकर करण जौहर के शो में महिलाओं को लेकर किए गए आपत्तिजनक कॉमेंट्स के चलते चौतरफा घिरे क्रिकेटर्स केएल राहुल और हार्दिक पंड्या की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. हार्दिक और राहुल द्वारा किये गए आपत्तिजनक कमेंट्स के चलते कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) द्वारा दोनों ही प्लेयर्स को 2 ओडीआई (ODI) मैचों के लिए बैन करने की अनुशंसा की गई है. हालांकि, हार्दिक पंड्या ने अपने कमेंट्स के लिए माफ़ी मागं ली थी लेकिन कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स ने इसे नाकाफी माना.
COA के चीफ विनोद राय ने बीसीसीआई (BCCI) सीईओ राहुल जोहरी को एक पत्र में लिख कर कहा है कि, 'मैंने आज के अखबार में इन दोनों प्लेयर्स द्वरा उस शो में कही गई बातें पढ़ीं,यह बेहद मूर्खतापूर्ण थीं जिसके लिए कोई माफ़ी नहीं दी जा सकती, मैने कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स की मेम्बर डायना एडुलजी से इन दोनों के ऊपर पेनल्टी लगाने का सुझाव मांगा है, मुझे लगता है कि इन दोनों को ही दो ओडीआई (ODI) मैचों के लिए बैन कर देना चाहिए'.
यही नहीं मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए कमिटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चीफ विनोद राय ने स्पष्ट कहा कि, ' मैं हार्दिक की माफ़ी से संतुष्ट नहीं हूँ और मैने केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के ऊपर 2 मैचों के लिए बैन लगाने की अनुशंसा की है, इस बारे में डायना के सुझाव आते ही हम फाइनल डिसीजन ले लेंगे'.