एक अभिनेता के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक लंबा सफर तय किया हैं, सरफरोश (1999) में सहायक भूमिका में कास्ट होने से लेकर आज देश के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक बनने तक का. बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक के ट्रेलर लॉन्च पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनके करियर की सबसे कठिन भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहली बार सुना कि मैं बालासाहेब ठाकरे की भूमिका कर रहा हूं, तो ऐसा लगा कि ये मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है. ये मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही है.'
नवाजुद्दीन ने बताया कि कैसे बालासाहेब ठाकरे के किरदार को प्ले करने के लिए वो करैक्टर के स्किन में घुस गए. शुरुआत में इसे लेकर काफी विश्वास से भरे थे लेकिन शूटिंग के दौरान जब एक बार उन्होंने बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने पर लाखों की भीड़ की आवाज सुनी तो वो थोड़ा नर्वस हो गए गए. नवाज का कहना है, 'मैं कभी भी इस भूमिका की पेशकश की कठिनाई के बारे में कल्पना नहीं कर सकता था और मैं उस समय घबरा गया था जब हम शूटिंग कर रहे थे, तो डायरेक्टर ने इस रोले को प्ले करने में मेरी मदद की.'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का आगे कहना है, 'बालासाहेब का व्यक्तित्व इतना बड़ा था कि कोई केवल इसे जीने की कोशिश कर सकता है. एक अभिनेता के रूप में ये मेरे लिए एक जबरदस्त अवसर रहा है और मैं संजय राउत का आभारी हूं.'
फिल्म 'ठाकरे' को 25 जनवरी 2019 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.