अनुपम खेर अक्षय खन्ना की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' आज रिलीज हो गई है. फिल्म को भारी मात्रा में अच्छा रिस्पॉन्स दिया जा रहा है. फ़िल्मी हस्तियां अनुपम के काम की सराहना कर रही है और लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की जा रही है.
फिल्मकार सुभाष घई ने फिल्म देखने के बाद खेर साहब की प्रशंसा करते हुए ट्वीट कर कहा, 'इंडियन सिनेमा के इतिहास में पहली बार इतना बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा देखा. अनुपम खेर, अक्षय खन्ना को उम्दा अदाकारी है. उन्हें और पूरी टीम को बधाई, जिन्होंने यूनीक सिनेमैटिक एक्प्रेशन के साथ इतनी बढ़िया फिल्म बनाई.'
https://twitter.com/SubhashGhai1/status/1083428272233431040
अनुपम खेर के अजीज दोस्त और अभिनेता अनिल कपूर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, जैसा आप हर किरदार के साथ करते हैं, इस किरदार के साथ भी आपने पूरा न्याय किया है. आप सच में महान कथाकार है. यह बहुत ही मुश्किल फिल्म थी. आप अद्भुत है.'
https://twitter.com/AnilKapoor/status/1083282003640836096
अनुपम के काम की तारीफ़ न सिर्फ अभिनेता बल्कि राजनेता ने भी की है. आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने भी फिल्म देखी. उन्होंने अनुपम खेर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए लिखा,'मस्ट वॉच मूवी. इस फिल्म में कई विलेन हैं मगर डॉक्टर मनमोहन सिंह इस मूवी के बाद हीरो कहलाएंगे.
https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1083410323707740161
अनुपम के भाई राजू खेर ने भी अपने भाई की खूब तारीफ़ की. उन्होंने लिखा, 'कुछ ब्रिलियंट अभिनेताओं के साथ यह बहुत ही अच्छी फिल्म है. बहुत गर्व है तुमपर अनुपम उन्होंने इस रोल में सारे एफर्ट लगाए है. तुम ब्रिलियंट हो भाई.'
https://twitter.com/RajuKher1/status/1083436644361920512
अनुपम खेर की मां दुलारी भी उनके अभिनय की खूब तारीफ़ कर रही है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मां की ख़ुशी साफ दिखाई दे रहे है.
देखें वीडियो:
https://www.instagram.com/p/Bsen-iGhg9y/