बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल ने अपनी प्रतिभा से सभी को चकित किया है. बड़े पर्दे में उनकी हालिया रिलीज़ मूवी ‘उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया है. बॉक्स ऑफिस में फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए ना सिर्फ जनता बल्कि फिल्म समीक्षक भी एक बार सोचने को मजबूर हो रहें हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन सबके साथ साझा किए हैं. तरण के आकड़ों में अगर नज़र घुमाई जाए तो उरी को वर्ड ऑफ़ माउथ का फ़ायदा मिला है. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा ग्रोथ देखने को मिल रहा है. तीसरे दिन यह ग्रोथ और ज्यादा हो सकती है. भारतीय बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने शुक्रवार को 8.20 करोड़ और शनिवार को 12.43 करोड़ कमाए. अब तक फिल्म 20.63 करोड़ कमा चुकी है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1084358437180387328
फिल्म की कमाई इस तेज़ी से हो रही है जिसकी उम्मीद किसी को भी नही थी. लोगों ने फिल्म की तारीफ़ भी काफी की है. जिसका सीधा फायदा फिल्म के कलेक्शन के रूप में देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि ये फिल्म विकी कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना की मुख्य भूमिकाओं से सजी हुई है. इतने उम्दा कलाकार होने से फिल्म को भारतीय बाज़ार में शानदार सफलता भी मिल रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=VVY3do673Zc