By  
on  

#MeToo: फिल्म निर्माता-निर्देशक 'राजकुमार हिरानी' ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा भारत में #MeToo मूवमेंट को लाने के बाद कई अन्य महिलाओं ने अपनी हिम्मत दिखाई और कई बाड़े नामों के असली चेहरे दुनिया के सामने लाए. जिसमे अब जानेमाने फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी का नाम जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. जिसपर हिरानी ने अपनी सफाई में चलिए आपको बतातें हैं क्या कहा है.

"मुझे पूरी तरह से झटका लगा जब ये आरोप मेरे नोटिस में दो महीने पहले लाए गए थे. जिसके बाद मैंने तुरंत सुझाव दिया था कि इस मामले को किसी भी समिति या फिर किसी कानूनी संस्था के पास ले जाने की आवशकता है. शिकायतकर्ता ने इसके बजाय मीडिया में जाने का विकल्प चुना है. मैं बहुत दृढ़ता से कहना चाहता हूं कि यह एक झूठी दुर्भावनापूर्ण और शरारती कहानी है जो मेरी प्रतिष्ठा को नष्ट करने के एकमात्र उद्देश्य से फैलाई जा रही है."

बात करें आरोप लगाने की तो उसका कहना है कि हिरानी ने छह महीने से ज्यादा समय तक सेक्सुअली गलत व्यवहार किया. राजकुमार हिरानी ने उसके साथ मार्च से लेकर सितम्बर 2018 तक यौन उत्पीड़न जैसी घटना को अंजाम दिया. आगे महिला ने बोलते हुए कहा कि “ ये सब वाकया फिल्म ‘संजू’ के पोस्ट प्रोडक्शन के समय का है.”

राजकुमार हिरानी पर लगाया ‘संजू’ की असिस्टंट डायरेक्टर ने यौन उत्पीड़न का आरोप

इस पूरे मामले में राजकुमार हिरानी की तरफ से उनके वकील ने खंडन किया है. उनके वकील जिनका नाम आनंद देसाई है उन्होंने हिरानी के हवाले से कहा कि ‘इस मामले किसी भी तरीके की कोई सच्चाई नही है. इसका कोई आधार ही नही है.’

अपने मेल में संजू फिल्म की सह निर्देशिका ने पूरे वाकये का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि ‘पूरे छह महीने मैंने ये सब सहा है. उन्होंने अपने पोजीशन का गलत इस्तेमाल किया है. घर और ऑफिस दोनों जगह मेरे साथ यौन उत्पीड़न जैसी गिरी हुई हरकत राजकुमार हिरानी ने की है’.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive