By  
on  

अर्जुन कपूर ने 'बैटल ऑफ पानीपत' को याद करते हुए ट्विटर में शेयर किया ये वीडियो

बॉलीवुड में अर्जुन कपूर कई तरह की फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. उन्होंने एक्शन भी किया है,रोमांस भी किया है. साथ ही साथ कई फिल्मों में कॉमेडी भी करते हुए दिखे हैं. लेकिन बहुत जल्द वो अपने करियर में पहली बार निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा मूवी करते हुए नज़र आने वाले हैं. फिल्म का नाम ‘पानीपत’ है.

कुछ दिनों पहले की ही बात है जब एक्टर का एक विडियो आया था. जिसमे वो  घुड़ सवारी करते हुए दिख रहें थें. ये विडियो देखकर ये तो साफ़ हो गया कि अर्जुन कपूर किरदार में पूरी तरह से ढ़लने का काम कर रहें हैं.

https://twitter.com/arjunk26/status/1084674415147634689

सोमवार को पानीपत में हुए युद्ध की 250 वीं जयंती है. ये युद्ध 18 वीं सदी में अफ़ग़ान और मराठा के बीच में हुआ था. ये 18 वीं सदी में लड़ी गयी लड़ाइयों में सबसे प्रभावशाली लड़ाई थी. इसी दिन जो कि इस फिल्म के लिए भी ख़ास दिन है. अभिनेता अर्जुन कपूर ने ट्विटर में एक विडियो शेयर करते हुए, उस युद्ध में लड़े जवानों को सहादत दी है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘ये उन मराठा वीरों के लिए है’.

आशुतोष गोवारिकर की ये पीरियड ड्रामा मूवी इसी साल 6 दिसम्बर को बड़े पर्दे में रिलीज़ की जाएगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive