By  
on  

83: कपिल देव दे रहे है रणवीर सिंह को ट्रेनिंग, स्टाइल और लुक पर कर रहे है मेहनत

'सिम्बा' की सक्सेस, 'गली बॉय' के ट्रेलर की तारीफ़ रणवीर सिंह के पांव जमीन पर नहीं है. उन्होंने कपिल देव बायोपिक की तैयारी भी शुरू कर दी है. कपिल देव के किरदार को न्यायपूर्ण दिखाने के लिए फॉर्मर क्रिकेटर और कोच बलविंदर सिंह संधू रणवीर सिंह को ट्रेनिंग दे रहे है. भारत को विश्वकप जीताने में बलविंदर ने अहम भूमिका निभाई थी.

रिपोर्ट्स की मानें तो बलविंदर संघ ही नहीं खुद कपिल देव भी रणवीर सिंह को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिससे वो कपिल के किरदार के साथ न्याय कर सके.

https://www.instagram.com/p/BsiGTekhsJp/

बॉलीवुड लाइफ को मिली जानकारी के अनुसार रणवीर की क्रिकेट कोचिंग बलविंदर सिंह संधू के साथ होगी. गेम को और बेहतर सिखने के लिए रणवीर और संधू एक साथ काम करेंगे और कपिल उन्हें बोलिंग एक्शन को परफेक्ट कराने की ट्रेनिंग देंगे. साथ ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड उनके सारे मैनरिज़्म सिखने की भी कोशिश करेंगे.

इस ट्रैनिग में रणवीर गेम के टेक्निक्स सीखेंगे साथ ही कपिल रणवीर को बोलिंग की बारीकियों के अलावा अपना मशहूर आउटवर्ड स्विंग भी सिखाएंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे है और इसे 10 अप्रैल 2020 में रिलीज करने का प्लान किया जा रहा है. यह रणवीर की पहली बायोपिक फिल्म है. वर्तमान में उनकी गली बॉय का ट्रेलर जारी हो गया है, जिसे दर्शक खूब प्यार दे रहे है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive